Total Pageviews

99354

सचिन के रिटायरमंन्ट की बात बेमानी.. चोपडा


इंदौर 24 मार्च ।   क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर की उम्र नही खेल देखना चाहिए उनके खेलने का दमखम  अभी बाकी है जो लोग उनके रिटायरमेंन्ट की बात करते है उनकी बाते बेमानी है ।
 यह कहना है पूर्व टेस्ट किक्रेट खिलाडी  आकाश चोपडा का जो इंदोर मे पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।  इंदोर में एक टीवी शों के लिए आयोजित  उभरती प्रतिभाओं को खोजने आए चोपडा ने पत्रकारो से कहा कि अब जब कि द्रविड ने सन्यास ले लिया है और शी्रघ ही लक्ष्मन  भी ले लेगे तो ऐसे में सचिन जैसे अनुभवी खिलाडी ही नए बल्लेबाजों के पथ प्रदर्शक के रूप मे रहेगें ।

No comments:

Post a Comment