Total Pageviews

99297

श्रीधर डेवलपर्स ने किए 5 करोड सेरेन्डर

इंदौर 21 मार्च ।मंगलवार को हुई आयकर सर्वे की कार्यवाही के बाद श्री धर डेवलपर्स ने 5 करोड की राशी  सेरेन्डर की है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने कल शहर में दो संस्थानों के पाचं ठिकानों पर सर्वे की कार्यवाही की थी इसी के चलते श्रीधर डेवलपर्स ने पांच करोड की अघोषित आय स्वीकार की है। अब आयकर विभाग इस पर टैक्स लेगा।

No comments:

Post a Comment