Total Pageviews

इंदौर नगर पालिका निगम के आयुक्त योगेन्द्र शर्मा को प्रवर श्रेणी वेतनमान

इंदौर १ फरवरी  ।इंदौर नगर पालिका निगम के आयुक्त योगेन्द्र शर्मा सहित  20 आईएएस अफसरों को प्रवर, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वेतनमान दिया है। 1999 बैच के जिन अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है। उनमें योगेन्द्र शर्मा सहित  पवन कुमार शर्मा कलेक्टर छिंदवाड़ा, केदारलाल शर्मा सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, संतोष कुमार मिश्रा उप सचिव कृषि विभाग,   एवं श्रीमती रजनी उइके उप सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नाम शामिल हैं।
     वहीं 2003 बैच के जिन अफसरों को कनिष्ठ वेतनमान मिला है उनमें डॉ. संजय गोयल कलेक्टर सीहोर, निशांत बरबड़े कलेक्टर होशंगाबाद एवं ज्ञानेश्वर बी पाटिल कलेक्टर श्योपुर शामिल हैं। इसी प्रकार 2008 बैच के 20 अफसरों को वरिष्ठ वेतनमान इनकी पदस्थापना भी बदली है।
     राज्य सरकार ने एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार बाजपेयी को अपर कलेक्टर होशंगाबाद से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अपर कलेक्टर मुरैना के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं।

एयर इंडिया भी अब नहीं देगी उड़ान में भोजन

Air India
इंदौर ३१ जनवरी । आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया भी कल से अपनी कम दूरी की उड़ानों में दूसरी विमानन कंपनियों की तरह इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को केवल जलपान ही देगी। फिलहाल कंपनी यात्रियों को भोजन प्रदान करती है।
        सूत्रों ने बताया कि उद्योग जगत में अपनाई जा रहे क्रियाकलापों के अनुरुप एयर   इंडिया भी एक फरवरी से कम दूरी की उड़ानों के दौरान इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को केवल पहले से पैक जलपान देगी न कि पहले की तरह पूरा भोजन। जानकारी  के मुताबिक कंपनी एक घंटे की अवधि वाली उड़ानों में केवल पहले से पैक जलपान, पानी और जूस देगी। आग्रह किये जाने पर कॉफी अथवा चाय भी मिलेगी। हालांकि कंपनी की सभी उड़ानों में एग्जक्यूटीव क्लास में मौजूदा खान-पान सेवा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।   अब नहीं देगी उड़ान में  भोजन 
गौरतलब है कि कंपनी पर 65,000 करोड़ रुपये का बकाया है और वह अपने 32,000 कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन और पांच माह से प्रोत्साहन भत्ता का भुगतान नहीं कर पा रही है। इसकी वजह से पायलटों के एक वर्ग ने इसी महीने अचानक काम रोक कर दिया था।

इंफोसिस 600 करोड रूपये का निवेश करेगा



 इंदौर३१ जनवरी ।भोपाल में मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनी इंफोसिस तथा प्रदेश सरकार के बीच करारनामे पर हस्ताक्षर हो गए । आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंफोसिस प्रदेश में 600 करोड रूपये का निवेश करेगा। इससे प्रदेश में 13,000 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इंफोसिस की यह परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक प्रगति में यह एमओयू विकास की नई राह प्रशस्त करेगा। चौहान ने कहा कि इस परियोजना के अमल में आने पर राज्य के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पडेगा। यह एमओयू सिर्फ कागज का टुकडा नहीं है बल्कि राज्य में निवेश व रोजगार के क्षेत्र में नई उडान है।
इंफोसिस को इन्दौर के सुपर कोरीडोर में 130 एकड भूमि 33 वषों के लिये लीज पर देने का निर्णय लिया गया है। करारनामे पर हस्ताक्षर के वक्त सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर और इंफोसिस के क्षेत्रीय प्रबंधक नीलादुरी भी उपस्थित थे।

अब एयरटेल मोबाइल पर सुनिए, इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश से लाइव आरती


 

इंदौर,31जनवरी ।विश्व के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल लिमिटेड ने अपनी अनोखी  लाइव आरती सर्विस आरंभ की है जो एयरटेल के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जोडेगी। इस सेवा द्वारा मंदिर में श्री गणेश की प्रार्थना के दैनिक समयानुसार होने वाली आरती का उसी समय सीधा प्रसारण सुना जा सकेगा।
इस बारे में श्री रजनीश कौल, चीफ  एक्जिक्यूटिव ऑफि सर, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ,  ने कहा ‘‘प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से लाईव आरती से हमारे ग्राहक लाईव ऑडियो फीड  के माध्यम से आरती सुन सकेंगे।
इस सेवा से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के एयरटेल ग्राहकों को लम्बी यात्रा व लम्बी कतार में खड़े रहे बिना मंदिर परिसर की पवित्रता का अनुभव होगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए एयरटेल के ग्राहको को अपने एयरटेल  फोन  से 507873 डायल करना होगा तथा वह मात्र 3 रूपए की लागत पर प्रति दिन 90 मिनिट की ऑडियो फीड  प्राप्त कर सकेगें। एयरटेल द्वारा पहले से ही साई बाबा, शिर्डी, तिरूपति बालाजी मंदिर, सिद्धी विनायक मुंबई तथा बंगला साहेब दिल्ली सहित देश के 12 धार्मिक स्थलों से प्रार्थना और आरती के दैनिक कार्यक्रम के अनुसार लाईव ऑडियो फीड  उपलब्ध है ।