Total Pageviews

सोयाबीन मील मेंवायदा कारोबार शुरू

इंदौर , 25 जनवरी । भारत में कोटक समूह द्वारा प्रवर्तित कमोडिटी एक्सचेंज एसडेरिवेटिव्स एण्ड कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (एस) 27 जनवरी से सोयाबीन मील में वायदा कारोबार शुरू करने जा रहा है।इसका  आधार केन्द्र इंदौर में होगा और कांडला को अतिरिक्त डिलिवरी केन्द्र के रूप में पेश किया जा रहा है
         एस डेरिवेटिव्स एण्ड कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिलीप भाटिया ने  बताया की एस तात्कालिक रूप से फरवरी, मार्च और अप्रैल 2012 के लिए 3 कॉन्ट्रैक्ट (सौदों) को पेशकर रहा है। कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडिंग यूनिट 1 मीट्रिक टन (एमटी), डिलिवरी यूनिट 10 एमटी और टिक साइज 1 रूपया है ।
सोयाबीन मील में वायदा कारोबार को शुरू करने के साथ ही अब एस के ‘सोया‘ वर्ग में सभी उत्पाद शामिल हो जाएंगे और इस मूल्यवर्द्धन का लाभ भागीदारों को मिलेगा।‘‘
     एस कमोडिटी एक्सचेंज में फिलहाल 8 कृषि जिंसों - अरंडी, चना, सरसों, ग्वार सीड, ग्वार गम, रिफाइंड सोया तेल, सोयाबीन और शक्कर में वायदा कारोबार होता है। एस ने हाल ही में दिल्ली में बेसिस सेंटर स्थापित करते हुए शक्कर के वायदा कारोबार को फिर से लान्च किया है।

No comments:

Post a Comment