Total Pageviews

कैलाश विजयवर्गीय ने किया इंदौर में ध्वजारोहण


इंदौर, २६ जनवरी, राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस इंदौर जिले में सम्पूर्ण गरिमा, हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया ।  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भव्य  और  गरिमामय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया  और रस्मी परेड की सलामी ली ।  इस  अवसर पर हजारों स्कूली बच्चों ने पी.टी.  और  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी श्री विजयवर्गीय ने किया ।
 श्री विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया ।  इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह भी थे ।  परेड द्वारा किये गये हर्ष फायर तथा गणतंत्र दिवस  अमर रहे से आसमान गूंज उठा ।  समारोह में १८ दलों ने  जिनमें सीमा सुरक्षा बल, १५ वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, ए.पी.टी.सी. जिला पुलिस, डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड, यातायात पुलिस, फायर ब्रिगेड  आबकारी, जेल,  आर . आय.ग्रुप, एन.सी.सी. सीनियर जूनियर बालक बालिका वर्ग, स्काउटगाईड, रेडक्रास, सिविल डिफेंस, वन रक्षक  आदि दलों ने बी.एस.एफ, पुलिस तथा  एपीटीसी के बैण्ड की सुमधुर धुन पर कदम से कदम मिलाकर  आकर्षक मार्चपास्ट किया । परेड का नेतृत्व श्री रूडोल्स  लवारिश ने किया उनका  अनुकरण सूबेदार श्री श्याम कुमार कर रहे थे । 
        बाद में वाणिज्य एवं उद्योग और ग्रामोद्योग मंत्री श्री  कैलाश विजयवर्गीय ने बाल विनय मंदिर में पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया।

No comments:

Post a Comment