Total Pageviews

100194

राज्य मंत्री ने किया गार्डन का भूमिपूजन


इंदौर २५ जनवरी ,चुनाव की पदचाप को सुनते हुए राजनेताओं ने जनता की सुध लेना शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज इंदौर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 वार्ड 48 के वृन्दावन गार्डन कालोनी में मध्यप्रदेश के राज्य मंत्री श्री महेंद्र हार्डिया एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती सुशीला जामले ने गार्डन का भूमिपूजन किया इस अवसर पर वहां उपस्थित रहवासियों वी पी चौधरी राकेश दुबे आदि ने कालोनी की समस्याएँ मंत्रीजी के समक्ष रखी जिस पर मंत्रीजी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया. और साथ ही एक नलकूप खनन की भी घोषणा की.

No comments:

Post a Comment