Total Pageviews

कुलपती के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत

इंदौर २७ जनवरी । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय  के प्रभारी कुलपति डॉ. राजकमल के खिलाफ एक छात्र  नेता ने लोकायुक्त में आर्थिक अनियमितता की शिकायत दर्ज करवाई गई है।  मामला ५ साल से अधिक पुराना है 
              छात्र  राजनीती करने वाले तेजप्रकाश राणे ने  शिकायत में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी ने विप्रो कंपनी को  दिए 55 लाख के प्रोजेक्ट में से  30 लाख रुपए का भुगतान तो कर दिया लेकिन इतने साल के बाद भी वह पूरा नहीं हुआ । शर्तों के तहत प्रोजेक्ट  पूरा हो कर अब तक छात्रों को सारी सुविधाओं का लाभ मिल जाना चाहिए था । चूकि जब प्रोजेक्ट तय हुआ था तब डॉ. राजकमल के पास यह जिम्मेदारी थी, इसलिए इस मामले में उनके नाम से शिकायत की गई है।
         छात्र  नेता  द्वारा की गयी  शिकायत को जानकार इसे कुलपति चयन की प्रक्रिया से जोड़कर देख रहे हैं, उनका कहना है कि चूकि डॉ. राजकमल कुलपति पद की दौड़ में सबसे आगे हैं इसलिए ऐसा किया गया है।

No comments:

Post a Comment