इंदौर 25 जनवरी । इंदौर के प्रसिद्ध समाज सेवी और कॉग्रेस के पूर्व विधायक पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी का आज उनके निवास पर 92 वर्ष की आयु मे निधन हो गया । श्री
पाटोदी विगत कई दिनो से बीमार थे । सोमवार को फेफडे के संक्रमण के कारण उन्हे सीएचएल अपोलो में भर्ती कराया गया था जहॉं उनकी स्थिर हालत के चलते उनका घर पर ही इलाज जारी था । आज ११-30 बजे उ नका निधन हुआ 15जून 1920 को जन्में श्री पाटोदी को 1991 मे उन्हे देश के सर्वश्रेष्ठ आवार्ड पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । शहर में उन्हे शिक्षा ओर समाजसेवा के लिए याद किया जाता रहेगा । जून 2006 मे भी तत्कालिन राज्यपाल बलरामजाखड के हाथों गोम्मटगिरी पर सम्मानित किया गया था ।वे अपने पीछे दो पुत्र राजकुमार ओर सतनकुमार को छोड गए ।Total Pageviews
पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी का निधन
इंदौर 25 जनवरी । इंदौर के प्रसिद्ध समाज सेवी और कॉग्रेस के पूर्व विधायक पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी का आज उनके निवास पर 92 वर्ष की आयु मे निधन हो गया । श्री
पाटोदी विगत कई दिनो से बीमार थे । सोमवार को फेफडे के संक्रमण के कारण उन्हे सीएचएल अपोलो में भर्ती कराया गया था जहॉं उनकी स्थिर हालत के चलते उनका घर पर ही इलाज जारी था । आज ११-30 बजे उ नका निधन हुआ 15जून 1920 को जन्में श्री पाटोदी को 1991 मे उन्हे देश के सर्वश्रेष्ठ आवार्ड पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । शहर में उन्हे शिक्षा ओर समाजसेवा के लिए याद किया जाता रहेगा । जून 2006 मे भी तत्कालिन राज्यपाल बलरामजाखड के हाथों गोम्मटगिरी पर सम्मानित किया गया था ।वे अपने पीछे दो पुत्र राजकुमार ओर सतनकुमार को छोड गए ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment