Total Pageviews

100345

अजब चोर का गजब ठिकाना

  इंदौर ३० जनवरी ।इंदौर पुलिस ऩे एसे  दो शातिर  चोरो को पकड़ा  है जो दिन में तो  ड्रेनेज के चेंबर में बिस्तर लगा कर रहते  थे और रात के अधेरे में मदिरो में  चोरी को अंजाम देते थे।   इन शातिर चोरो के नाम जीतू बंजारा व शोरेन भील जो कि धार जिले के बागटांडा के रहने वाले हैं ।
पुलिस के अनुसार   ये जमीन के भीतर ड्रेनेज के खाली पड़े चेंबर में अपना ठिकाना बनाकर रहते थे और यंहा बिस्तर से लेकर दिनचर्या में उपयोग की जाने वाली सारी व्यवस्थाएं   देख कर पुलिस भी चकरा गयी । इन दोनों चोरों ने इंदौर के पलासिय़ा क्षेत्र चोरी की आधादर्जन से अधिक मंदिरों की चोरी की  वारदात  को अंजाम दिया था दो दिन पहले इंदौर के वंदना नगर मेहुई चोरी को भी इन लोगों ने काबुल की है। ईनसे  कई अन्य चोरियों का पता चलने की उम्मीद है ।

No comments:

Post a Comment