Total Pageviews

पक्षियों को लेकर बिजासन मंदिर और हिंकारगिरी को हवाईअड्डे वालो ने लिखी चिठ्ठी



इंदौर 23 जनवरी । इंदोर के देवी अहिल्याबाई होल्कर विमान तल पर विमानतल पक्षी टकरा जाने की घटना के बाद आज विमान तल प्रशा सन ने हिन्कारगिरी ओर बिजासन मंदिर प्रशासन को पत्र लिखा है कि  वह अपने यहॉं के प्रसाद ओर अन्य कचरे को यहॉं वहॉं न फैंके ।
    विमानतल प्रशा सन ने आज अपने यहॉं हो रही विमान से पक्षी टकराने की घटनाओ पर चिन्ता जताते हुए इस बबाद सुधार के लिए बैठक की थी । बैठक मे पक्षी उडाने के लिए लगी  आवाज विस्फोटक यंत्रों को हर समय चारों ओर घुमाने के लिए नई नियुक्तिया करने के लिए  सहमति दी  ।
    उल्लेखनीय है कि रविवार को एक पक्षी के विमान से टकरा जाने क कारण 135 से  अधिक यात्री बाल बाल बचे थे । विमान तल के पास बूचडखाने के कारण पक्षी यहॉं उडते रहते है जिस बारे मे विधानसभा तक मे सवाल उठाया जा चुका है ।

No comments:

Post a Comment