Total Pageviews

ग्लोबल पल्सेज कॉन्क्लेव (जीपीसी) का आयोजन

इंदौर, २४ जनवरी । दाल और अनाज उद्योग की अग्रणी संस्था इंडिया पल्सेज एंड ग्रेन एसोसिएशन (आईपीजीए) १५ से १७ फरवरी  तक  पहले  ग्लोबल पल्सेज कॉन्क्लेव (जीपीसी)  का आयोजन करने जा रही है ।
आईपीजीए के उपाध्यक्ष श्री बिमल कोठारी ने जीपीसी के विषय में बताते हुए कहा,की तीन दिनों तक चलने वाले जीपीसी कॉन्क्लेव में ५०० से अधिक प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें १५० से ज्यादा प्रतिनिधि विदेशों से आने वाले हैं। फिलहाल ३०० से ज्यादा प्रतिनिधि जीपीसी में भाग लेने के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की संख्या १०० से अधिक है। भारत के अलावा कनाडा, अमेरिका, चीन, एमईएनए (मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका), सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और भारत के दक्षिण एशियाई देशों से प्रतिनिधियों के शिरकत करने की उम्मीद है।’

के न्द्रिय कृ षि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री शरद पवार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं खाद्य, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रोफेसर के वी थॉमस ने समापन भाषण देंने पर सहमति जताई है। जीपीसी में कई अहम नीतिगत ऐलान होने की उम्मीद है।



No comments:

Post a Comment