Total Pageviews

एआईईई में पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी

इंदौर। पलासिया पुलिस ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। बदमाश पिछले कुछ समय से इंस्टीट्यूट में पढने वाले छात्रों को मैसेज कर एआईईई की परीक्षा में पास कराने का दावा कर रहा है।
पलासिया पुलिस ने बताया कि रैंकर्स पाइंट इंस्टीट्यूट की ओर से शिकायत मिली थी कि अज्ञात आरोपी अनजान नंबर से फोन कर छात्रों को एआईईई की परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर प्रकरण दर्ज किया।जांच में पता चला है कि जिस नंबर से आरोपी फोन कर रहा था वह भी फर्जी दस्तावेज देकर खरीदी गई है। उसने कई बार छात्रों के फोन पर मैसेज किया कि आगामी 1 मई को होने वाली परीक्षा का पेपर उसके पास है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment