Total Pageviews

सुमित्रा महाजन के निवास पर धरना देंगे किसान

  इंदौर २९ जनवरी पीथमपुर क्लस्टर के लिए अधिग्रहित की जा रही 6 गांव की 804.6 हेक्टेयर के विरोध में 26 फरवरी को सांसद व भूमि अधिग्रहण समिति सदस्य सुमित्रा महाजन के निवास पर धरना प्रदर्शन कर, मांग की जाएगी कि किसानों का हक न छीना जाए।
 ये निर्णय आज शाम विसर्जन आश्रम में आजादी बचाओं आंदोलन व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित हुई बैठक में लिया गया । समाजवादी  नेता तपन भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार करने के साथ ही  हमने तय किया है कि जब तक भूमि अधिग्रहण अधिनियम नहीं बन जाता, सरकार प्रभावित किसानों से भूमि अधिग्रहित न की जाय । इस संबंध में जल्द ही बेटमा में शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों और किसानों की एक बैठक  भी  आयोजित की जाएगी तथा एक फरवरी से प्रभावित गांव में पद यात्रा निकाली जायेगी और क्रमक अनशन किया जाएगा । उल्लेखनीय है की 26 जनवरी को प्रभावित किसानों ने ग्रामसभा में जमीन न देने का प्रस्ताव पारित कर लिया है।


         

-





No comments:

Post a Comment