Total Pageviews

99557

सेन्ट्रल झोन टीम की घोषणा


इंदौर 24 जनवरी। मध्यप्रदेश  क्रिकेट एसोसिएश न .....एमपीसीए .....ने दुलिप ट्र्फी के लिए आज सेन्ट्रल झोन की  टीम की घोषणा कर दी  उसके अनुसार पियुष चावला को कप्तानी सौपी गई है ओर नमन औझा उपकप्तान बनाए गए है । टीम के अन्य सदस्य के रूप में मोहनिष मिश्रा ,विनित सक्सेना ,तन्मय श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ, जलज सक्सेना, आषिष यादव, रंजीत पराडकर ,रोबिन बिष्ट,भुवनेष कुमार, टी सुधेन्द्र , पंकज सिह, ऋतुराज सिह, और परविन्दर सिह । पाच खिलाडियों को भी स्टेंन्ड बाय के रूप् में भी शामिल किया गया है ।

No comments:

Post a Comment