Total Pageviews

इंदौर में फिर टकराया पक्षी यात्री बाल बाल बचे


 


इंदौर २२ जनवरी , इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमान तल पर आज विमान से पक्षी टकरा जाने से एक बड़ी दर्घटना होते होते बच गयी . हालांकी सभी यात्री सुरक्षित है /घंटो तक यात्रियों को स्टेशन पर रोके रखने पर उनका हंगामा शाम तक जारी था











          इंडिगो एयरलाईंस की उड़ान मुंबई-इंदौर-रायपुर-कलकत्ता(आईजी-252) जाने वाली  अपने निर्धारित समय 3.15 मिनिट पर उड़ान रते  ही पक्षी टकरा गयी (बर्ड हिट) जिसके बाद पायलेट ने तुरंत इंमरजेंसी ब्रेक लगाए गए जिससे जोरदार झटका  खाए विमान में बैठे करीब150 यात्री घबरा गए। इस बर्ड हिट के कारण विमान के ब्लेड पुरी तरह टेड़ी हो गई और टायर इंमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से पुरी तरह घिस  गए और उसमें से धुंआ निकले देखा जिससे लगा की  विमान का टायर फटा है। 
        पायलेट की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया सभी सुरक्षित यात्रियों को विमानतल की बिल्डींग में लायागया। विमान कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दुसरा एयरक्राफ्ट बुलवाया जा रहा है उसमें शाम 9.15 बजे यात्रियों को रवाना किया जाएगा हालाकि कई यात्रियों ने अपने टिकट केंसल करवा लिए लेकिन जिन यात्रियों की रायपुर से कनेटिंग फ्लाईट थी वे परेशान होते रहे कंपनी के अनुसार यात्रीयों के लिए एक एयरक्राफ्ट बुलवाया गया है पहले यात्रियों को 7.30 का समय बताया गया बाद में  8.45
कहा गया  इंदौर पहुंचेगा 9.15 मिनिट पर रवाना होगा 
      उल्लेखनीय है  कि इंदौर के विमानतल पर पक्षी टकराने की घटनाएं आम हो गयी है  

No comments:

Post a Comment