Total Pageviews

इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट अक्टूबर में

इंदौर २८ जनवरी।इंदौर में इस वर्ष अक्टूबर माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, डेस्टीनेशन मध्यप्रदेश 2012  का आयोजन किया जाएगा । इससे पहले इसकी  तैयारियों के  लिए  देश-विदेश में रोड-शो और प्रदेश में सेक्टर आधारित उद्योगों पर सेमीनार आयोजित किये जायेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में जिन क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा, उनमें कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, खनिज आधारित उद्योग, पर्यटन, फार्मास्यूटिकल, स्वास्थ्य, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग और ऑटो मोबाइल, अधोसंरचना विकास, सूचना-प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म-मध्यम उद्योगों के विकास संबंधी क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश का 'औद्योगिक वातावरण' की प्रस्तुति भी निवेशकों के समक्ष रखने का सुझाव है ।
मुख्य कार्यक्रम के पहले देश-विदेश में रोड-शो कर निवेशकों को मध्यप्रदेश की संभावनाओं से परिचित करवाया जायेगा। राज्य के भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर में विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित सेमीनार भी किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment