Total Pageviews

ड्रग ट्रायल के मामले में माकपा नेत्री बृंदा करात ने कार्यवाही की मांग की



इंदौर २५जनवरी इंदौर के सरकारी और गैर सरकारी अस्पातलों में मरीजों और उनके परिजनों की सहमति और सूचना के बगैर मरीजों पर हुए ड्रग ट्रायल के मामले को गंभीरता से लेते हुए माकपा की पोलिट ब्यूरो सदस्या और पूर्व सांसद बृंदा करात ने ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की है                  उल्लेखनीय है कि यह दवा परीक्षण मरीजों की सहमति के बगैर भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी हुए हैं। बृंदा करात ने इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज का जिक्र करते हुए कहा है कि इन गैरकानूनी परीक्षण की जांच के लिए बनी ऐथिकल समिति के चेयरमैन भी इन परीक्षणें में लिप्त हैं।
                  पत्र में बृंदा ने डीसीजीआई  डा व्ही जी सोमानी को लिखा है कि जिन मरीजों पर परीक्षण किया गया है, वे आम तौर पर गरीब तबके के हैं। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उनकी सूची भी तैयार नहीं की है। परीक्षण के बाद उनका साल भर तक होने वाला परीक्षण भी नहीं हुआ है। इस ड्रग ट्रायल में दवा कंपनियों ने लाखों और कई मामलों में तो करोड़ों रुपये की फीस इन डाक्टरों को दी है। यह सब इंडियन कांउसिल आफ मेडिकल रिसर्च और मेडिकल कांउसिल आफ इंडिया के निर्देशों के खुले उल्लंघन के साथ हुआ है। 

No comments:

Post a Comment