Total Pageviews

दस नए पेट्रोल पम्प खोलने जा रही है बीपीसीएल



इंदौर 31जनवरी ।मध्यप्रदेश  के पश्चिमी  भाग में  आगामी दो माह मे  भारत पेट्र्लीयम कार्पोरेशन लिमिटेड ....बीपीसीएल...अपने स्वचलित पेट्रोल पम्पों का विस्तार करते हुए 10 नए पेट्रोल  पम्प खेलने जा रही है ।

बीपीसीएल.की इंदौर इकाई के प्रादेशिक खुदरा प्रबन्धक रमण मलिक ने बताया कि इस क्षेत्र में अभी 185 पम्प है इनमें से 47 आटोमैटिक पम्प है 31 मार्च तक इन्हें बढा कर 57 कर दिया जाएगा ।आटोमैटिक पम्प पर पेट्रोल भरने से लेकर ग्राहक को बिल देने का काम स्वचलित होने से गडबडियों की संभावना नही रहती। साथ ही कंपनी किसी भी पम्प का रिकार्ड अपने कार्यालय में आनलाइन देख सकता है । उन्होने कहा कि ग्राहक अपना माबईल नम्बर अथवा  अपना ई मेल एक बार और वाहन नम्बर दर्ज करा दे तो उनके मेल और मोबाईल पर भी बिल जनरेट हो जाएगा ।
 कंपनी ने ग्रहको के लिए उपहां र योजना भी 31 मार्च तक शुरू की है जिसके तहत कूपन जारी किए जाएगें और लाटरी से विजेताओं का चयन कर उनके द्वारा खरीदे गए पेट्रोल से 10 गुना पेट्रोल उपहार दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment