Total Pageviews

इंदौर से लापता एमबीबीएस छात्रा का शव आज उज्जैन के कब्रिस्तान से निकलवाया

इंदौर 29 जनवरी । इंदौर से 7 जनवरी को गायब हुई एम बी बी एस की एक छात्रा का शव आज उज्जैन के कब्रिस्तान से निकलवाया  गया । छात्रा का शव तराना रेल्वे स्टेशन के पास पटरियों पर पाया गया था और पुलिस ने लावारिस समझ कर उसे दफनाया था ।
    इंदौर के मेडिकल कॉंलेज में सेकेन्ड इयर  की छात्रा नमिता डामोर यहॉं के होस्टल से  6 जनवरी को गायब हो गई थी इसका पता चलने पर उसके भाई ने उसे तलाशते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस उसें यहॉं वहॉं ढूढती रही। इसी बीच 7जनवरी को उज्जेन के तराना रेल्वे स्टेश न के समीप शिवपुर में एक युवती का शव पाया  गया । पुलिस ने उस युवती को पॉंच दिनों बाद लावारिश समझ कर दफना दिया। शनिवार को जब नमिता के परिजन उज्जैन पहुचे तो उन्होनें स्टेश न पर लगा नमिता का फोटो  देखा और पुलिस से पूछताछ की और वहॉं रखे उसके कपडे और अन्य समान से उसकी शिनाख्त की । इस पर आज पुलिस ने कब्रिस्तान से उसका श व निकलवाया ओर षव परिजनों को शिनाख्त करा कर सौंप दिया ।परिजनो ने आरोप लगाया कि नमिता की हत्या हुई है । पुलिस अब मामले की जॉंच में नए सिरे से जुट गई ।

No comments:

Post a Comment