Total Pageviews

99618

पुलिस जवान की भर्ती के लिए एम बी ए


इंदौर 25जनवरी। इंदोर जिले में फरवरी माह मे होने वाली पुलिस जवान की भर्ती  के लिए एम बी ए और  इंजीनियरिग के छात्र भी शामिल होगे । 457 पदों के लिए 28 हजार से अधिक परिक्षार्थी परीक्षा देंगें।
 इंदोर रेंज की आईजी अनुराधाशंकर  ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि इनमें से 40 पद महिलाओं के लिए भी है । उनके अनुसार 28 जनवरी से फिजीकल टेस्ट तथा 12 फरवरी को इसके लिए लिखित परीक्षा होगी ।

No comments:

Post a Comment