Total Pageviews

तीन करोड का जेलर



इंदौर। 1 मार्च ...लोकायुक्त की इंदौर और भोपाल की टीम ने आज सुबह इंदौर सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक पीडी सोमकुंवर के इंदौर और भोपाल स्थित ठिकानो पर छापा मार कार्यवाही की और प्रारंभिक जांच में ही तकरीबन 3 करोड रूप्ए की संपत्ति का खुलासा किया है।
    लोकायुक्त एसपी विरेन्द्र सिंह के मुताबिक टीम ने  शिकायत के बाद सोमकुवर के इंदौर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की। उन्होनें बताया कि जांच में 3 मकान  2 दुकान 5 प्लाट स्कीम 54 में एक प्लाट भोपाल के पास 12 एकड जमीन 5 लाख 62 हजार नगद 3 कारे एक दो पहिया वाहन और 3 बंदुके भी मिली है।श्री सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।
   

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

एटीएम पर चोरों का धावा

  इंदौर  29 फरवरी । इंदौर के  समीप   में सोनवाय गांव में एक निजी बैंक की स्वचालित टेलर मशीन (एटीएम)  को अज्ञात लुटेरों द्वारा  तोड़ने की कोशिश की गयी लेकिन वे इसे तोड़ने में कामयाब नही हो सके ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक के एटीएम पर चोरों ने  ये  वारदात की मगर वे नगदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

आज आयेगा जवान का शव

 इंदौर २९ फरवरी । श्रीनगर में हुई बर्फबारी में   इंदौर का एक जवान  भी शहीद  हो गया उसका शव बुधवार रात को विमान के द्वारा लाया जाएगा।  गुरुवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार होगा।
पांच दिन पहले श्रीनगर में हुई बर्फबारी के बाद हिमस्खलन में सेना के 17 जवान दब गए थे। इनमें इंदौर के संदीप बोरिया  का शव सबसे आखिर में निकाला गया। आज 
विमान द्वारा संदीप का शव इंदौर लाया जाएगा। यहां से सैन्य अधिकारी उसे महू स्थित आर्मी इन्फेंट्री ले जाएंगे। गुरुवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

भोपाल में सी सु ब की बटालियन रिजर्व होगी

 इंदौर २७ फरवरी ।सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री उत्थान कुमार बंसल ने कहा कि बल की भोपाल में एक रिजर्व बटालियन को रखने का प्रारंभिक तैयारियां चल रही हैं तथा आगामी एक वर्ष के भीतर इसके तैनात होने की उम्मीद है।
 आज इ न्दौर में रेवती रेंज पर सीमा सुरक्षा बल की ४२ वीं अ तर सीमांत निशानेबाजी स्पर्धा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के बाद श्री बंसल पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
    सीमा सुरक्षा बल में महिलाऔ  की भर्ती के संबंध में श्री बंसल ने बताया कि इ स समय देश की विभिन्न सीमाऔ  पर ७६०  आरक्षी महिलाएं तैनात हैं तथा करीब ४०० महिलाएं प्रशासकीय, चिकित्सीय और तकनीकी सेवा में कार्यरत हैं। । उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भारत पाकिस्तान की बाघा सीमा पर शाम के समय होने वाली नियमित रिट्रीट की रश्म में महिला कार्मिकों को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।
 भोपाल में सी सु ब की  बटालियन रिजर्व होगी ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ]सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

कमल चौहान का मामला पंचकुला अदालत में ले जाएं

इंदौर 29फरवरी।  मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय की इंदौर खण्डपीठ ने आज समझौता एक्सप्रेस बम ब्लास्ट मामले में  एन आई ए द्वारा देपालपुर से गिरफ्तार कमल चौहान की पत्नी द्वारा प्रकरण को इस आदेश  के साथ समाप्त  कर दिया कि वे पंचकुला स्थित कोर्ट में कमल चौहान की अवैधानिक गिरफ्तारी का मामला प्रस्तुत करे ।
 न्यायधीश  के के लाहौटी और पी के जायसवाल की अदालत में आज एन आई ए की ओर से डीएसपी  देवेन्द्रसिह ने बताया कि कमल चौहान पंचकुला अदालत के निर्देष पर उनकी हिरासत में है । इसके बाद यह निर्देष दिया गया ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ]सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

शेहला मसूद की ह्त्या के मामले जाहिदा 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर


 इंदौर २९ फरवरी । भोपाल के  बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की  ह्त्या के मामले में सुपारी देकर हत्या करवाने वाली जाहिदा परवेज  और साकिब अली को  इंदौर सीबीआई कोर्ट ने 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। 
सीबीआई कोर्ट की विशेष न्यायाधीश शुभ्रासिंह की  अदालत में आज दोपहर सीबीआई ने जाहिदा के साथ हत्या करने वाले साकिब अली उर्फ डेंजर को पेशकर  ९ दिन के हिरासत की मांग की ।सीबीआई ने अपने आवेदन में खा की ह्त्या के लिए दी गयी सुपारी की रकम की बरामदगी के साथ एक अन्य आरोपी को भी पढ़ना बाकी है जिसके लिए इनसे पूछ ताछ की जानी जरुरी है । अदालत ने आरोपियों को 6 मार्च को तक  रिमांड पर रखने के आदेश दिए । 
उल्लेखनीय है की कल सी बी आई ने संपन्न घराने की  जाहिदा को बोपाल में गिरफ्तार किया था । गुलाबी रंग के कपड़े और चश्मा पहले जाहिदा को देखने के लिए कोर्ट रूम के बाहर भारी भीड़ जमा थी।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ]सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

भारतीय शास्त्रीय संगीत मिठास कहीं नही .- समरेश चौधरी

                        इंदौर 28 फरवरी।  भारतीय शास्त्रीय संगीत संगीत की मिठास  कहीं    ओर मिल ही नही सकती ।यह संगीत अपनी सम्पन्नता  की बदौलत अमर रहेगा मगर सरकार को इसे लोकप्रिय बनाने के लिए इसकी शिक्षा प्रायमरी स्कूल  लागू की जानी चाहिए । ये कहना है प्रसिद्ध  गायक पंडित समरेश चौधरी का जो आकाशवाणी इंदोर द्वारा आयोजित संगीत सभा में भाग लेने आए है ।
 लोकल इंदौर से चर्चा करते हुए उन्होनं स्वीकार किया कि नई पीढी इस संगीत की मिठास से अछूती है उनके अनुसार माता पिताओं को भी इस संगीत का परिचय अपने बच्चों को कराना चाहिए । वे कहते है फिल्म और रेडियों एक अच्छा माध्यम है संगीत को लोकप्रिय बनानें का मगर अफसोस कि यहॉं भी व्यवसायिकता हावी हो गई है ।उन्होने दुख प्रगट करते हुए कहा कि आज फिल्मों में जो संगीतकार है उनका भारतीय संगीत का ज्ञान न के बराबर है । कुछ टीवी चेनल पर संगीत को ले कर कुछ कार्यक्रम आ रहे है  इस बात की खुशी है । सरकार को इस क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए कि भारतीय संगीत घरानों के इस पंरम्परा को वह संरक्षित किया जा सके  ।  इस अवसर पर प्रदेश के  एक मात्र टाप ग्रेड तबलावादक   रामस्वरूप रतुनिया का कहना था कि आकाशवाणी पर ही भारतीय शास्त्रीय संगीत  का  एक मात्र कार्यक्रम आता है जिसकी आवृति बढाने के लिए प्रयास किए जा रहे है । उन्होने कहा कि हिदुस्तान में पहले संगीत घराने हुआ करते थे बाद में आकाशवाएाी ने इन घरानों के कलाकारो को अपने यहॉं  अपनाया और एक समय में ये कलाकार अपने को  रेडियों स्टेशनो के घराने से पहचाने जाने  लगें।


&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर 

स्थान लोकलइंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

हेंडलूम व्यापारी के यहाँ एक करोड़ की चोरी

इंदौर २९ फरवरी   महू मे हेंडलूम व्यापारी के यहाँ से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर एक करोड़ का माल चुरा ले गए। पुलिस के मुताबिक  मेन  स्ट्रीट में रहने वाले  निलय जैन के यहाँ ये वारदात  हुई है   जैन की  वर्धमान हेंडलूम नामक दूकान है और वे वही रहते भी है । चोर उनके यहाँ से ३० लाख नगद के अलावा लाखो रुपयों के जेवरात चुरा ले गये । चोरी की इस बड़ी वारदात की खबर पुरे महू मे तुरंत फ़ैल गयी । पुलिस का डाग स्काड और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है ।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


बद्रीनाथ और केदारनाथ पूजा की बुकिंग इंटरनेट पर


 इंदौर २९ फरवरी । उत्तराखंड स्थित प्रसिद्ध तीर्थ बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों की पूजा की बुकिंग के लिए अब भक्तों को वहां लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा बल्कि अब श्रद्धालु घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से अपनी पूजा की बुकिंग करा सकेंगे।
         इसके लिए वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू बद्रीनाथ डॉट केदारनाथ डॉट जीओवी डाट इन लाग ऑन कर विशेष पूजा की बुकिंग व यात्रा मार्गदर्शन के बारे में जानकारी ले सकते हैं। गौर तलब है की 29 अप्रैल को बद्रीनाथ और 28 अप्रैल को  केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


अप्रैल से बिजली की दरों में लगभग 12 फीसदी की बढ़ोतरी

इंदौर २९ फरवरी ।प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में लगभग 12 फीसदी की बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है। तीनों बिजली वितरण कंपनियों द्वारा राज्य विद्युत नियामक आयोग से 24 फीसदी दरें बढ़ाने की मांग की गई है।
 तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के उपभोक्ता आयोग में इस बात की आपत्ति दर्ज कराने में सफल नहीं हो पाए कि आखिर बिजली की दरें क्यों नहीं बढ़ाई जाएं या फिर बिजली कंपनी द्वारा बढ़ाकर मांगी गई दरें क्यों अनुचित हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि एक अप्रैल से बिजली की दरें 12 फीसदी से अधिक बढ़ना तय है।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ,सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


वस्त्र प्रदर्शनी और क्रेता विक्रेता सम्मेलन का शुभारंभ


 इंदौर २८ फरवरी ।वस्त्र उत्पादन और निर्माण के क्षेत्र में इन्दौर का गौरव फिर से हासिल करने के लिये वस्त्र मंत्रालय और  वस्त्र उद्योगों को मिलकर कार्य करना होगा। इसके लिये वस्त्र मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना  का वस्त्र उद्योगों को लाभ उठाना होगा, वहीं वस्त्र उद्योगों को उन्नत प्रौद्योगिकी  अपनानी चाहिये।
इस  आशय के विचार स्थानीय साउ थ तुकोगंज स्थित जाल सभा गृह में पावरलूम उत्पादों की वस्त्र प्रदर्शनी  और  क्रेता विक्रेता सम्मेलन के शुभारंभ समारोह में  अतिथि वक्ताऔ  ने व्यक्त किये।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

पं. समरेश चौधरी का गायन बुधवार को


इन्दौर 28 फरवरी । आकाशवाणी इन्दौर द्वारा आमंत्रित श्रोताओं के समक्ष होने वाले आयोजनो के तहत आज 29 फरवरी  बुधवार को शाम 7 बजे प्रीतमलाल दुआ सभागार में शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है ।
ये जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारीद्वय श्री शशिकांत व्यास एवं श्री सिद्धनाथ सोलंकी ने बताया कि इस शास्त्रीय संगीत सभा में प्रख्यात गायक पं. समरेश चौधरी का गायन होगा तबला संगति करेंगे आकाशवाणी के टॉप ग्रेड कलाकार श्री रामस्वरूप रतौनिया, वायलिन पर संगत करेंगे श्री प्रवीण शेवलीकर, हारमोनियम पर साथ होंगे भोपाल के श्री जमीर खॉं ।
     इस संगीत सभा में शास्त्रीय गायक श्री शंभुप्रसाद पंवार अमीर खॉं शैली में गायन प्रस्तुत करेंगे इनके साथ हारमोनियम पर होंगे मोहन मूंगरे वहीं तबला संगति करंेगे श्री उल्हास राजहंस ।
     इस शास्त्रीय संगीत सभा में वाद्य वादन के अंतर्गत क्लेरियोनेट वादन प्रस्तुत करेंगे श्री अब्दुल सलाम नौशाद जो कि आकाशवाणी इन्दौर के ए ग्रेड क्लेरियोनेट वादक हैं । इनके साथ तबला संगत करेंगी मध्यप्रदेश की प्रथम महिला तबलावादक श्रीमती संगीता अग्निहोत्री ।               

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&


नाबालिग बच्चिया बाल संरक्षण गृह से भाग निकले

इंदौर 28फरवरी। राजगढ़  के  दो नाबालिग बच्चिया  आज राजकीय बाल संरक्षण गृह  छावनी से  भाग निकली । एक दिन पूर्व ही इन बच्चों को बाल कलयाण समिति  द्वारा यहॉं लाया गया था ।
मिली जानकारी के अनुसार पायल 11 वर्ष और  अंकिता 7 वर्ष को विगत दिनों चन्दन नगर क्षेत्र में रात में घूमते हुए पकड़ा था । इन दोनों बच्चियो को परदेशीपुरा स्थित बाल संरक्षण गृह भेजा गारा था लेकिन इनकी उम्र कम होने से  बाल कलयाण समिति   के माध्यम से राजकीय बाल संरक्षण गृह भेजा गया था जहॉं से ये भाग निकले ।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

पुतला जलाने में झुलसे कॉंग्रेसी

इंदौर28फरवरी। इंदोर श हर में बढते अपराध और लगातार हो रहे बलात्कारों के विरोध में आज कॉंग्रेस द्वारा आयोजित आधे दिन का बन्द पूरी तरह सफल रहा । इस दौरान कॉंग्रेस ने गॉंधीहाल ओर राजबाडे पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला जलाया गया । पुतला जलाने के दौरान दो कॉंग्रेसी नेता आग में झुलस गए । कॉंग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा के अनुसार बन्द शांतिपूर्ण स्वमेव ही रहा जो आम आदमी का गुस्सा दर्शाता है ।
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 

छोटी दाडीवालो को शक की निगाह से देखती है महिलाए

इंदौर28फरवरी। मॉडल से अभिनेत्री बनी नेहा धूपिया ने आज यहॉं कहा कि महिलाएं उन व्यक्तियों को संदेह की निगाह से   देखती है जिनके चेहरे पर छोटी दाडी होती है ।उन्होने कहा यदि राहुल गॉंधी क्लीन शेव  रखे तो ज्यादा आकर्षक दिखेगें।
 नेहा आज इंदौर में जिलेट द्वारा चलाए जा रहे चुबकी हटाओं खुश हाली पाओं अभियान के तहत पत्रकारों से बात कर रही थी । उन्होंने कहा कि महिलाओं को सेक्सी कहने में कोई एतराज नही है मगर कहने की मंशा  देखी जानी चाहिए । उनके अनुसार ८५ फीसदी महिलाए क्लीन शेव पुरषों से मदद लेना पसंद करती है ।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

बीमार पिता को खाना देने जा रहे बेटे की मौत

इंदौर २८ फ़रवरी  अपने बीमार पिता को खाना देने जा रहे  युवक को ट्रक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया  उपचार के दोरान युवक की मौत हो गई ! चन्दन नगर पुलिस के अनुसार घटना कल दोपहर कलाली के पास हुई यहाँ से गुजर रहे गोलू  उम्र १८ को तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी  देर रात एम वाय अस्पताल मे उसकी मौत हो गई ! परिजनों ने बताया की उसके पिता २ माह से अस्पताल मे भारती है गोलू  उनको खाना देने जा रह था !

मजदूर दम्पति को कालेज बस ने रौंदा



इंदौर २८ फ़रवरी    मंगलवार सुबह काम पर जा रहे एक मजदूर दम्पति को कालेज की बस ने रौंद दिया जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल  हो गई है
पुलिस के मुताबिक हादसा नेमावर रोड पर हुआ यहाँ सायकल से  गुजर रहे कोहिनूर कालोनी के रामप्रसाद और उसकी पत्नी सावित्री को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे रामप्रसाद की मौत हो गई जबकि सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस के अनुसार दोनों किसी फैक्ट्री मे काम करते है और वही जा रहे थे  उनके ३ बच्चे भी है !

समझौता ब्लास्ट : कमल को विमान से ला कर वापस ले गए ;शिनाक्त कराई

 इंदौर २७ फरवरी।समझौता एक्सप्रेस में ब्लास्ट के सिलसिले में पखवाड़े पहले इंदौर के देपालपुर से गिरफ्तार कमल चौहान को  आज   राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी [एनआईए]   का दलविमान से  इंदौर  लाया । दल कमल को इंदौर से देवास तथा बगली भी ले जाने के बाद रात को ही विमान से वापस दिल्ली ले जाया गया ।
 बताया जा रहा है की कमल के जुर्म कबूल करने के बाद राष्ट्रीय जांच ऐजेंसी उन जगहों की शिनाक्त  करने के लिए कमल को लाई थी जहा  उसे ट्रेनिंग दी गयी थी ।पुंजापुरा एवं बागली के घाट व घने जंगलों में उस स्थान की पहचान की गई जहां कमल चौहान ने ब्लास्ट करने से पहले पूरी ट्रेनिंग ली थी। कमल ने एनआईए को वह स्थान भी दिखाया जहां पर सूटकेस बम का ट्रायल करने के लिए ब्लास्ट किया गया था।



मेघा पाटकर धरने पर बैठी

  इंदौर २७ फरवरी । इंदौर स्थित नर्मदा विकास प्राधिकरण  के अधिकारी आज उस समय स्तब्ध  रह गए जब  नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेघा पाटकर दफ्तर में अचानक पहुंची और बेमियादी धरने पर बैठ गई। 
 आज दोपहर तीन सौ से ज्यादा आदिवासियों के साथ  आई मेघा पाटकर अधिकारियों के कमरों के बाहर घ्लास्टिक बिछाकर बैठ गई। एकाएक हुई इस हरकत से अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में रह गए।
 मेघा पाटकर अपने साथ प्रभावित क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा किसानों को लेकर पहुंची थी। किसान गोखरु ने पूछा कि  पांच लाख पचास हजार रुपए में  पांच एकड़ जमीन कहां से और कैसे खरीदेंगे? क्या यह संभव है? हमें पैसा नहीं खेती योग्य जमीन चाहिए  आप जो जमीन दिखा रहे है वहां पर तालाब है शुगर फैक्ट्री हैै। अगर हम आपसे कहें आप दौ सौ किलोमीटर दूर घर बना लो तो क्या आप सहमत होंगे।

कमलचौहान को 29 फरवरी तक अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश

इंदौर27फरवरी। मध्यप्रदेश  उच्च न्यायलय की इंदोर खण्डपीठ ने आज देपालपुर से गिरफ्तार किए गए कमलचौहान को 29 फरवरी तक अदालत में प्रस्तुत करने के निर्देश  दिए है ।
न्यायमूर्ति के के लाहोटी और पी के जायसवाल की युगल पीठ ने आज यह निर्देश  समझौता एक्सप्रेस बम धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कमल चौहान की पत्नी सीमा चौहान द्वारा दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए दिया ।
  नेशनल इनवेस्टिगेशन ऐजेन्सी एनआईए  द्वारा समझोता ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किए युवक कमल चौहान की पत्नी ने इंदौर उच्च न्यायलय मे एक याचिका दायर की थी ।    

एयरटेल मनी के लिए इन्फोसिस को पार्टनर बनाया


 इंदौर 27 फरवरी।एशिया तथा अफ्रीका के 19 देशों में प्रचालन वाली अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल प्रचालक द्वारा प्रदान की जाने वाली देश में अपने तरह की पहली मोबाइल वॉलेट सेवा -एयरटेल मनी के लिए परामर्श तथा प्रौद्योगिकी के ग्लोबल लीडर इन्फोसिस का अपने पार्टनर के रूप में चयन किया है। इस पार्टनरशिप के अन्तर्गत मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म इन्फोसिस केशलैस भुगतान तथा विभिन्न ग्राहक वर्ग की आवश्यकताओं के निपटान की सहायता के लिए सर्वव्यापी मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदान करेगा।

इस प्लेटफॉर्म का मुख्य केन्द्र डिजटल कॉमर्स है। यह अपने ग्राहकों को उनके लेनदेन के लिए कई तरह के भुगतान विकल्प प्रदान करने के लिए कार्ड जारी करने वालों, व्यापारियों, वित्तीय तथा रिटेल संस्थानों को एक अद्भूत परिस्थिति निर्मित करने में सुविधा प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म एयरटेल मनी के ग्राहकों को बिलों के भुगतान करने, एकाउण्ट रिचार्ज करने, 7000 से अधिक मर्चेण्ट आउटलेट्स पर खरीदी करने, मोबाइल फोन, इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस, एटीएम तथा पाइंट ऑफ  सेल्स सहित मल्टीपल चैनल्स के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करने में सहायता प्रदान करेगा ।

संजय पांडे ने लिया संन्यास

इंदौर २७ फरवरी । मध्य प्रदेश के रणजी  खिलाड़ी संजय पांडे ने आज प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की । भोपाल में जन्मे  पांडे  १४ साल के अपने करियर में  ८४३ रन तथा  २४० विकेट  ले चुके है ।१९९६-९७ में उन्होंने पहली बार रणजी खेला था । एक ही मैच में १० और उससे अधिक विकेट भी  वे ले चुके है ।

देश में पहली बार इंदौर में मोबाईल मैपर का प्रयोग

 इंदौर २७ फरवरी ।अब देश में पहली बार इंदौर संभाग में मोबाईल  मैपर की सहायता से  वन विभाग अपनी   सीमाओं को चिह्नित करने  जा रहा है । इस नई प्राणाली  से कर्माचारियो को  प्रशाक्षित  किया जा रहा है ।
   वन विभाग के सूत्रो   के मुताबिक़  2-2 लाख रुपए की कीमत वाले 2 मोबाइल मेपर इंदौर संभाग  को केंद्र  ने दिए है । इन अति आधुनिक उपकरण के माध्यम से अपने वन की सीमाओं को चिह्नित कर पाएगा।  इनके माध्यम से वन भूमि की सीमा का सर्वे  भी  किया जा सकेगा।
 अधिकारियों का कहना है की अभी इन मेपर के माध्यम से इंदौर में बतोर प्रयोग कार्यवाही  की जा रही है। इसके बाद धार में भी इसे लाया जाएगा। रविवार को पहली बार जिले के वन विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों ने मोबाइल मेपर को देखा और उसके माध्यम से कैसे काम किया जाता है उसका प्रशिक्षण लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोबाइल मेपर के माध्यम से राजस्व व वन विभाग की जमीन की सीमा संबंधी विवाद को खत्म किया जा सकता है। इसके माध्यम से प्रदेश में नहीं बल्कि देश में पहली बार काम होगा। इसी प्रकार अन्य तकनीकों से भी वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को परिचित करवाया गया। 

भगोरिए मेलों में नहीं तलाशता कोई जीवनसाथी

 इंदौर २७ फरवरी। होलिका दहन से ठीक एक सप्ताह पूर्व संभाग के आदिवासी अंचल में आनंद एवं उल्लास का प्रतीक बनकर भगोरिया पर्व आता है। होली की मस्ती व प्रकृति के इस दौरान बदलते स्वभाव के कारण भगोरिया और ज्यादा मादक भी बन जाता है । पलास फूलों से लद जाते हैं व महुआ झरने लगता है।

वर्तमान के आदिवासी युवा वर्ग में तेजी से शिक्षा व समझ का संचार हुआ है। उसके स्वप्नों ने भगोरिए से इत्तर भी सोचना शुरू किया है ।  अब वह अपनी जीवनसाथी भगोरिए मेलों में नहीं तलाशता । अब वह भगोरिए का उपयोग अपने मन को आनंदित करने के लिये करता है। वह खूब संजता संवरता है। कहीं भी हो वहां से अपने भगोरिए में लौटता है। खूब ढोल बजाता है। बाँसूरी मादल बजाता है। नाचता गाता है। अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा भगोरिए पर व्यय करता है वह भगोरिये का मुस्तैदी से इंतजार करता है परंतु उसे अपने प्रणय या जीवन का स्थाई हिस्सा नहीं बनाता है।
 दरअसल बदल चुके संदर्भों में भगोरिया एक बाजार बन चुका है। भगोरिया अब हाट नहीं रहा वह भगोरिया मेला बन चुका है। पर्व से हाट व हाट से मेले तक के सफर में भगोरिए का मूल रंग जिसे आनंद ही कहा जा सकता है, अब तक अक्षुण्य है। यह वह आनंद है जो प्रकृति की गोद में अपने शाश्वत रूप में खिलखिलाता है । एक पुरूष व एक स्त्री के बीच कोमलता का जो शाश्वत रिश्ता है उसका बिना लाग लपेट प्रतिनिधित्व करता है। यही वजह है कि विकसित दुनिया के लिये भी भगोरिया आकर्षण का केन्द्र है। क्योंकि भगोरिए में अब भी इतनी उर्जा है कि वह किसी को भी सहजता से मन के अंदर तक की आनंदमयी यात्रा करवा देता है।कहा तो यह भी जाता कि भगोरिया भव अर्थात भगवान शंकर व गौरी अर्थात पार्वती के अनूठे विवाह की याद में उस विवाह की तर्ज पर भवगौरी अर्थात भगोरिया नाम से अब तक मनाया जाता है। भगवान शंकर का पुरूषार्थ व प्रणय ही इसी कारण से इसके मुख्य अवयव भी रहे हैं।

भगोरिया का कोई अधिकृत इतिहास नहीं है। बीती सदी के भगोरियों को सामने रखें तो इसमें तीन बड़े परिवर्तन हुए हैं। आरंभ में ये भगोरिया पुरूषार्थ प्रधान हुआ करते थे । शादी-ब्याह में जिस तरह शक्ति व पुरूषार्थ का प्रतीक तलवार लेकर दुल्हा-दुल्हन को ब्याहने जाता है। वे जिसे अब समाज केवल ब्याह की परंपरा भर मानता है। ये तलवारें व शस्त्र भगोरिए के अभिन्न अंग हुआ करते थे । होलिका दहन से एक सप्ताह पूर्व तब के नायक राजाओं के राज में सैनिक के रूप में तैनात आदिवासी अपनी पसंद को अधिकारपूर्वक व राजाश्रय में प्राप्त कर लेते थे । तब इसका स्वरूप लगभग स्वयंवर जैसा था । साहस, वीरता, पुरूषार्थ तब भगोरिये की मुख्य पहचान हुआ करते थे। अंग्रेजी साम्राज्य के साए में पनपी देशी रियासतों के दौर में भगोरिये में एक और बड़ा परिवर्तन हुआ । यह पर्व पुरूषार्थ से प्रणय पर्व में बदला। एक तरुण चाहत का स्थान दोनों की सहमति ने लिया । केवल लड़के की पसंद के स्थान पर लड़का-लड़की दोनों की सहमति भगोरिए की पहचान बनी। भगोरिए के इस स्वरूप ने महिला की महत्ता को आदिवासी जीवन में रेखांकित किया । यह वह दौर था जब आदिवासी समाज में वधू मूल्य की परम्परा स्थापित हो चुकी थी। जो व्यक्ति वधू का अधिक मूल्य देता था वह दुल्हन प्राप्त कर लेता था । कमजोर माली हालत वाले युवकों व अपनी पसंद का इजहार कर सकने वाली युवतियों के लिये भगोरिए का प्रणय - जीवन की मनपसंद राह बनकरआता था मगर  अब वह अपनी जीवनसाथी भगोरिए मेलों में नहीं तलाशता । 

इंदोर में वस्त्र उद्योग की सेलर बायर मीट28 फरवरी से


इंदौर27फरवरी। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आगामी 28 फरवरी से 1मार्च तक इंदोर में  वस्त्र उद्योग की सेलर बायर मीट का आयोजन किया जा रही है ।
 स्थानीय जाल सभागृह में आयोजित इस दिनी सेलर बायर मीट को वस्त्र आयुक्त की इंदोर शाखा आयोजित कर रही है ।इसमें साडियॉं, ड्रेस मटेरियल ,तैयार रेडीमेड वस्त्र, घरेलू सज्जा के समान आदि के निर्माता सीधा उपभोंक्ता और अन्य लोगो  से संपर्क कर सकेंगे।

६०० रूपए के लिए हत्या

इंदौर26फरवरी। इंदोर में आज दिन दहाडे उधारी  के 600 रूपए मॉंगने गए व्यक्ति की कुल्हाडी से हत्या कर दी गई ।हत्या के बादशवको सडक पर पटक कर आरोपी स्वयं थाने पहुच गया ।
    मामला चंदननगर थाने के अन्तर्गत आशियाना  पेलेस का है । सब्जी की आढत का काम करने वाला राजमोहल्ला निवासी  किशोर  चौहान आज अपने साथी सनी प्रजापत के साथ आरोपी गजेन्द्र चौहान के यहॉं उधारी के 600 रूपए लेने गया था वही पर आरोपी ने उसे कुल्हाडी से काट डाला और शव को घर से बाहर ला  कर सडक पर पटक दिया तथा  खुद थाने पहुच गया बाद मे लागो ने थाने का घेराव कर दिया । 

प्रवक्ता के के मिश्रा को पद से हटाया

 इंदौर २६ फरवरी । प्रदेश  कांग्रेस के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने पार्टी के प्रवक्ता केके मिश्रा  को पद से हटा दिया। इन दोनों के बीच  लड़ाई को ले कर शुक्रवार को भोपाल से इंदौर तक कांग्रेस के कुछ नेताओं ने समझौते का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इस पूरी लड़ाई के पीछे भूरिया के पीए प्रवीण कक्कड़ की कांग्रेस संगठन के मामले में बेवजह हस्तक्षेप माना जा रहा है।
 केके मिश्रा ने पहले इंदौर में और उसके बाद भोपाल में उन्होंने विपक्ष में रहकर भाजपा सरकार के खिलाफ कई मामले उठाए। मिश्रा को कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष सुभाष यादव भोपाल लेकर आए थे। सुरेश पचौरी ने अध्यक्ष बनने के बाद मिश्रा के कद और पद को बहाल रखा। सरकार के खिलाफ  पचौरी के कार्यकाल में भी मिश्रा के हमले जारी रहे। लेकिन कांतिलाल भूरिया के अध्यक्ष बनने के बाद मिश्रा पर लगाम लगा दी गई।

 इस संबंध में केके मिश्रा का कहना है कि संगठन में पद पर रखना न रखना अध्यक्ष का विशेष अधिकार है। लेकिन कांग्रेस और उसकी विचारधारा से मुझे कोई दूर नहीं कर सकता।

आपके घर आयेगे आधार कार्ड बनाने

इंदौर २६ फरवरी । यदि आप आधार कार्ड नहीं बनवा पाए है कोइ बात नहीं  न ही  आधार (विशिष्ट पहचान संख्या) बनवाने के लिए अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। जनगणना निदेशालय इस काम को अप्रैल से मोहल्ले-मोहल्ले पहुचकर अंजाम देगा। इसके लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जाएगा।  एक जगह पर शिविर लगाकर बायोमेट्रिक्स लिए जाएंगे। वहीं जिन लोगों ने आधार बनवा लिए हैं उनसे भी दस नंबर की जानकारी मांगी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक  आधार (यूआईडी) के काम को तेजी से पूरा करने के लिए केन्द्रीय सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय ने बतौर एजेंसी काम करने वाली संस्था के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। तीन चरणों में आधार बनाने का काम होगा। एक चरण में १२-१३ जिले ही लिए जाएंगे। घर-घर जाकर नागरिकों से दस नंबरों की जानकारी एकत्र की जाएगी। इसे राष्ट्रीय परिवार रजिस्ट्रर में दर्ज कर आधार बनवाने के लिए नोटिस देकर तारीख और स्थान के बारे में बताया जाएगा। मोबाइल वैन वहां सुबह से पहुच जाएगी। इसमें मौजूद टीम फोटो, दसों उंगलियों के निशान के साथ आंखों की छाप लेगी। पांच साल से कम उम्र वालों का सिर्फ फोटोग्राफ लिया जाएगा।
 

बंदर ने मचाया उत्पात --तीन घायल

इंदौर,२५ फरवरी । राजेंद्रनगर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक  बंदर ने तीन लोगों को  घायल कर दिया ।
वीर सावरकर नगर में दोपहर  दो बजे बंदर उत्पात मचाने पर लोगों ने बंदर से बचने और उसे भगाने की काफी कोशिश की । महिला समेत तीन लोग बन्दर के हमले में घायाल हो गए । जिनका  निजी अस्पताल में भारती कराया  गया। बाद में वन विभाग ·ी रेस्क्यू  टीम ने बंदर पकड़ा  और पहले रालामंडल ले गए।
       

   

फर्जी निकला सामूहिक बलात्कार

इंदौर २५ फरवरी ।  इंदौर के लसुडिया इलाके में शादीशुदा  महिला से ८ लोगो द्वारा बलात्कार किये जाने का मामला फर्जी पाया गया इस मामले अब तक गिरफ्तार किये गए आरोपियों मामला आपसी सहमती का था ।
   पुलिस  के सूत्रों के अनुसार महिला द्वारा कल जो  नामजद रिपोर्ट   लीखाई  गयी थी उनके मोबाईल की काल रिपोर्ट में महिला के पति से लगातार बात करने  का मामला सामने आया है ।
सूत्रों के अनुसार  महिला के साथ  आरोपेयो से ३००० रूपायो की बात हुई थी  और  जो उन्होंने नहीं दिए इस पर रिपोर्ट की गयी ।

मुख्यमंत्री को किसानो की पीड़ा बतायेगी सांसद महाजन

इंदौर २५ फरवरी । सांसद सुमित्रा महाजन ने बेटमा-पीथमपुर क्लस्टर के विरोध में उतरे आधा दर्जन गांवों के 50 से अधिक किसानों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से बैठक कर आप लोगों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराएंगी
              शनिवार को सांसद सुमित्रा महाजन के सामने विरोध जताने आये किसानों ने साफ कहा कि हम किसी भी हालत में सरकार को अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं करने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जमीन को चिन्हित करने में भी पटवारी, तहसीलदार सभी ने भ्रष्टाचार किया और हम गरीब लोगों को मुसीबत में डाल दिया। आबादी वाले गांवों को भी चारागाह बता दिया। 



देश का सबसे बड़ा त्वरक इंदौर में

इन्दौर 25 फरवरी । इन्दौर के राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र में 9 हजार करोड़ रूपयों की लागत से 1.5 किमी लम्बा  तथा 10 मीटर गहराई वाला  देश का सबसे बड़ा त्वरक स्थापित किया जायेगा। साथ ही यहां स्थापित त्वरक इंडस-2 से निकलने वाली उच्च ताप विकरण के लिये स्थापित छः बीम अब अनुसंधानकर्ताओं के लिये प्रारंभ कर दी गई है।
     राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र के निदेशक डॉ. पी.डी. गुप्ता ने  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज पत्रकारों से चर्चा करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्वरक इंडस-2 से निकलने वाली उच्च ताप की बीमों की दो और इकईयों पर कार्य जारी है तथा छः अन्य इकाईयां स्थापित की जानी है। वर्तमान में देश के कहीं वैज्ञानिक और तकनीक संस्थानों जिनमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के अलावा कई नामी वैज्ञानिक और अनुसंधान इकाईयां यहां अपने परीक्षण कर रही हैडॉ गुप्ता के अनुसार 9 हजार करोड़ रूपयों की लागत से यहां 1.5 किमी लम्बे तथा 10 मीटर गहराई वाले एक नये त्वरक की स्थापना की जायेगी जो देश् का सबसे बड़ा त्वरक होगा। कहा जाये तो अब इन्दौर इस क्षेत्र का सर्न बनने जा रहा है।

एम पी सी ए वेब की साइड का लोकार्पण


इंदौर24फरवरी। मध्य्रदेश  किक्रेट एसोसिएशन की आफिशयल वेब साइड का लोकार्पण  आज एम पी सी ए के अध्यक्ष ज्योतिर्रादित्य सिंधिया ने इंदोर में किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वेबसाइड  के माध्यम से एम पी सी ए अपनी गतिविधियों को आनलाइन कर  लोगों तक पहॅंचाने में कामयाब होगा ।

आकाशवाणी इन्दौर द्वारा समरेश चौधरी का गायन 29 को

इन्दौर. 24 फरवरी ।आकाशवाणी इन्दौर द्वारा शास्त्रीय संगीत रसिकों के लिए  29 फरवरी  बुधवार को   प्रीतमलाल दुआ सभागार एमजी रोड इन्दौर में शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया जा रहा है । इस संगीत सभा में कलकत्ता के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं. समरेश चौधरी का गायन होगा
    श्री समरेश चौधरी सेनिया घराना के प्रतिनिधि पं. रविशंकर और अपने पिता पं. अमरेश चौधरी के शिष्य हैं । आप आकाशवाणी और दूरदर्शन के टॉप ग्रेड कलाकार है तथा भारत के सभी प्रतिष्ठित संगीत समारोहों में शिरकत कर चुके हैं । इनकेे साथ वायलिन पर संगत करेंगे श्री प्रवीण शेवलीकर जो कि भोपाल के वायलिन वादक हैं । वहीं तबले पर साथ होंगे पं. रामस्वरूप रतौनिया जो कि आकाशवाणी के ए ग्रेड कलाकार है तथा भोपाल आकाशवाणी के सहायक केन्द्र निदेशक एवं इन्दौर आकाशवाणी के कार्यकम प्रमुख है । हारमोनियम पर साथ होंगे भोपाल के श्री जमीर खॉं ।
     इन्दौर की गायन परंपरा को प्रस्तुत करेंगे श्री शंभुप्रसाद पंवार श्री पंवार इन्दौर घराने के गायक है जो कि अमीर खॉं शैली का प्रतिनिधित्व करते हैं । इनके साथ हारमोनियम पर होंगे मोहन मूंगरे वहीं तबला संगति करे गे आकाशवाणी इन्दौर के श्री उल्हास राजहंस ।
     कार्यक्रम के निशुल्क प्रवेंशपत्र आकाशवाणी इन्दौर के संगीत विभाग से कार्यालयीन समय में प्राप्त किए जा सकते हैं ।
           

रेल के दो डिब्बे हुए बेपटरी


इंदौर 24फरवरी।इंदौर मे  आज दोपहर कोचिंग डिपों   ले जाए जा रहे रेल के दो डिब्बे बेपटरी हो गए । इनमे एक स्लीपर और एक एसी कोच है । उज्जेन से आई दुर्घटना राहत गाडी इन बेपटरी डिब्बों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगी है ।
 मिली जानकारी के अनुसार इंदोर रेल्वे स्टेश न पर  दो डिब्बों को कोचिंग डिपों में ले जाया जा रहां था  । डिब्बों को गति अति तेज होने के कारण ये भंडारी मिल रेल्वें क्रासिंग को  पार करते हुए वहॉं लगें डेड एण्ड को तोड कर जमीन में धॅंस गए । हालांकि कोई जनहानि नही हुई। बाद में उज्जेन से आई दुर्घटना राहत गाडी इन बेपटरी डिब्बों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगी है ।

मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में बाइक रेसिंग का ‘सुपर·क्रास ’ इवेंट

इंदौर, २४ फरवरी ।मध्यप्रदेश में पहली बार इंदौर में बाइक  रेसिंग का ‘सुपर·क्रास ’ इवेंट  का आयोजन  शनिवार २५ फरवरी से शुरू होने जा रहा है । दो दिन चलने वाली इस इवेंट में  देशभर के ४५ एक्सपर्ट राइडर्स हिस्सा लेंगे। ‘सुपरक्रास  में नौ अलग-अलग प्रतियोगिताएं का  आयोजन स्कीम  ७८, विजयनगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा। इसमें  जिनमें  तीन प्रतियोगिताओं में इन् लक्स एक्सपर्ट क्लास-२ स्ट्रोक , ४ स्ट्रोक  और एक्सपर्ट ओपन क्लास (२६० सीसी) में १५-१५ नेशनल राइडर्स हिस्सा लेंगे।  इंदौर के नरेंद्रसिंह पंवार, ऑस्टिन एल्वरिस, पवन त्रिवेदी और सोना खनूजा भाग लेंगे, जो पूर्व में नेशनल में  विजेता रहे हैं।
दो बार नेशनल चैंपियन रह चुके भोपाल के  मुजफर अली, मुंबई से जगजीत सिंह, औरंगाबाद से फिरोज शेख, रिजवान शेख और इंदौर के नरेंद्र सिंह पंवार व ऑस्टिन एल्वरिस से विशेष उम्मीद है ।

इंदौर में फिर हुआ महिला से सामूहिक बलात्कार


इंदौर24फरवरी।मध्यप्रदेश  के इंदौर मे लगातार  दूसरे दिन सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश मे आया है आज एक महिला के साथ दो पुलिस कर्मियों सहित  आठ लोगों द्वारा उसके पति को बन्धक बना कर सामूहिक बलात्कार करने की घटना  सामने आई ।वहीं एक अन्य विक्षिप्त महिला के साथ भी बलात्कार का मामला सामने आया ।
  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचम की फैल की रहने वाली एक महिला बीती रात अपने पति के साथ देवास से माताजी के दर्शन  करके लौट रही थी। रास्ते में तलावलीचांदा के पास रात करीब 9बजे के दम्पति  अनमोल ढाबे पर चाय पीने पहुचे वहॉ पर दो पुलिसकर्मियों ने उससे वाहन कागजात चेक करने के नाम पर उसके पति को एक कमरे में बन्द कर दिया और सुबह 6बजे तक  पुलिस कर्मियों के साथ अनय छह लोग जिनमें ढाबे के कर्मचारी भी थे ने बलात्कार किया । पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जॉंच शुरू कर दी है । खजराना थाना क्षेत्र में भी विक्षिप्त महिला के साथ भी बलात्कार का मामला सामने आया है पुलिस ने महिला का मेडिकल करने का निर्णय लिया है ।

नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षंत्रों मेंसीमा सुरक्ष बल की दस बटालियन



इंदौर 24 फरवरी।  मध्यप्रदेश  और उडीसा के  नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षंत्रों में वर्तमान में सीमा सुरक्ष बल की  दस बटालियन सुरक्षा व्यवस्था में लगी है ,उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद यहॉं दो और बटालियन तैनात की जाएगी ।
 यह जानकारी आज सीमा सुरक्ष बल के महानिदेशक  प्रशिक्षण संजय कुंडू ने  यहा  पत्रकारो से चर्चा करते  हुए दी । वे यहॉं आज से आयोजित  42 वी अन्तर सीमान्त प्लाटून निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ  करने आए थे । उन्होने कहा कि सीमा सुरक्ष बल ने इंटर प्रहरी योजना के तहत अपने 237 कार्यालयों को  आनलाइन करते हुए पेपर लेस कर दिया है लक्ष्य 300 कार्यालयों को करने का था । उन्होने कहा कि 2012 मं अत्याधुनिकी करण पर 2500 करोड का लक्ष्य था जो आने वाले वर्षो में ओर बढाया जाएगा ।

सेना के जवानो को मिलेगी उच्च शिक्षा

   इंदौर २४ फरवरी । बदलते परिवेश में सेना के जवानो को भी उच्च शिक्षा और टेक्नीकल, प्रोफेशनल शिक्षा  दिलाई जायेगे ताकि वे सेवा निवृति  के बाद अच्छा रोजगार प्राप्त कर सके ।इसके लिए   सेना ने इग्नू से एमओयू किया गया है। 
 मिली जानकारी के अनुसार सेना में दसवीं, बारहवीं पास करने के बाद विद्यार्थी भर्ती हो जाते हैं। ऐसे में वे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। आज उच्च शिक्षा की जरूरत है। इसको देखते हुए सेना के जवानों को उच्च शिक्षित करने की योजना तैयार की गई है। जिससे जवान रिटायर होने के बाद अच्छी नौकरी पा सकें। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उच्च शिक्षा और टेक्नीकल, प्रोफेशनल शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इग्नू से एमओयू किया गया है। 

और अब मूक बधिर महिला से सामूहिक बलात्कार

इंदौर 23 फरवरी । इंदौर के समीप बेटमा में दो युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार के  मामला  सामने आने के बाद आज एक मूक बधीर महीला  से देपालपुर में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आ गया ।  ३६ साल की इस महिला के साथ ३ लोगो ने बलात्कार किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला २ तारीख का है  देपालपुर के गाव लिम्बोदा पार में रहने वाली दो बच्चो की माँ  मूक बधिर  महिला के साथ ३ लोगो ने सामूहिक बलात्कार  किया था । पुलिस इस मामले में आरोपी  अशोक ,सुरेन्द्र   और ओम नामक   युवको की  तलाश में जुटी है । महिला का पति किसान है । महिला से उसके घर के पिछवाड़े ही बलात्कार किया गया था और उसे जान से मारने की धमकी दे गयी थी । आज उसने अपने पति को जानकारी देने के बाद रिपोर्ट कराई गयी ।

अडाणी ने लान्च किया कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान


इंदौर 22 फरवरी ।वैश्विक एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ी, अदाणी समूह ने आज अपने नये कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान को लॉन्च किया। नये वैश्विक ब्रांड पहचान का अनावरण करते हुए, अदाणी समूह के अध्यक्ष, श्री गौतम अदाणी ने कहा कि यह अब अपने व्यवसायों के तीन क्लस्टर पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनके नाम हैं-संसाधन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा। संसाधन में कोयले की खदान और व्यापार शामिल है, भविष्य में इसमें तेल और गैस को भी शामिल किया जायेगा; लॉजिस्टिक्स बंदरगाहों, विशेष आर्थिक क्षेत्र और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स-रेलवे के एक बड़े नेटवर्क को बताता है और अंत में, ऊर्जा में विद्युत उत्पादन और संचारण और गैस वितरण शामिल है। वैश्विक विस्तार की अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप, अदाणी समूह द्वारा आज एक नई दृश्य अभिव्यक्ति (विजुअल एक्सप्रेशन) का अनावरण किया, जो समूह के व्यवसाय की आधुनिकता और अंतर्राष्ट्रीय संभावना के साथ-साथ इसके एकीकृत कारोबारी मॉडल की सरलता का प्रतीक होगा।
 अडाणी ने लान्च किया कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान

नरहरि पटेल को ग्राम संस्कृति सम्मान की घोषणा

इंदौर .२३ फरवरी । ग्राम चेतना एवं कृषि क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं के लिए दिया जाने वाला ग्राम संस्कृति सम्मान इस वर्ष ख्यात मालवी कवि श्री नरहरि पटेल और श्री सुशील कुमार उपाध्याय को दिया जा रहा है। स्व. श्री कृष्णकांत दुबे नंदा जी आकाशवाणी के ग्राम सभा कार्यक्रम के माध्यम से  एवं साहित्य-लेखन से जीवन भर ग्राम-उत्थान के कार्यों में जुटे रहे, इसी प्रकार स्व. श्री ए.के.सिंह कृषि में उन्नत तकनीक की उपलब्धता के लिए प्रयासरत रहे । ग्राम संस्कृति सम्मान इन्ही दो विशिष्टजनों की स्मृति में दिया जाता है ।

एयरसेल कंपनी का झोनल सेल्स मैनेजर गिरफ्तार


इंदौर 23 फरवरी । फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एयरसेल कंपनी की मोबाईल सिम बेचेने के आरोप में गिरफ्तार तीन दुकानदारों की गिरफ्तारी केबाद आज पुलिस ने कंपनी के झोनल सेल्स मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया ।
    पुलिस ने विगत दिनो दो दुकानो पर छापा मार कर फर्जी छस्तावेजों के नाम से सिम बेचे  जाने का मामला उजागर करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में एक्टिवेट सिम और दस्तावेज जप्त किए थे । इसी मामले में आज कंपनी के झोनल सेल्स मैनेजर  राहुल दिक्षित को गिरफ्तार कर लिया ।

कार से उडाए साढ़े बारह लाख


इंदौर23 फरवरी। श हर के  सेन्ट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र मे  आज आधे घन्टे के अन्दर ही  दिन दहाडे  एक  बिल्डर की कार से साढ़े बारह लाख रूपयों से भरा बेग उसे चकमा दे कर लूटने के साथ ही एक महिला का सात हजार रूपयों से भरा बेग बदमाश  ले भागे।
पुलिस के अनुसार निक्की नेमा नामक बिल्डर को अज्ञात व्यक्तियों ने यह कहा कि उसके रूपए गिर गए है जैसे  ही वह कार से नीचे उतरा कार में रूपए से भरा बेग गायब कर दिया गया । इसी तरह एक अन्य महिला का बेग भी उडा लिया गया । दोनो ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है ।

ट्रेजर आईलेण्ड मे घुसे बदमाश : हडकंप मचा


इंदौर23 फरवरी। शहर के  एम जी रोड स्थित ट्रेजर आईलेण्ड मे आज  दोपहर दो  हथियारबन्द बदमाँशो   के घुस जाने से हडकंप मच गया । पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों बदमाशो  को गिरफ्तार कर लिया मगर इस कार्यवाही में एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे एम वाय ले जाया गया । इस पूरी कार्यवाही के दोरान पूरे एम जी रोड को जाम कर दिया गया था
     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर एक बज 21 मिनिट पर माल में अपराधियों के घुसने की सूचना मिली और तुरंत पूरा प्रशसनिक अमला फायर बिग्रेड, एम्बुलेस आदि घटनास्थल पर पहुच गया ।कार्यवाही को अन्जाम देते हुए दोनों आरोपियों को पकड लिया गया ।इस कार्यवाही के दौरान एक युवक घायल हुआ जिसे उपचार हेतु एम वाय ले जाया गया। कार्यवाही के दौरान एम जी रोड का पूरा ट्राफिक रोक दिया गया था । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये एक अभ्यास कार्यवाही थी ।

पर्यटन निगम करेगा अपनी होटलों में स्थानीय वस्तुओं की बिक्री



इंदौर 23 फरवरी।  मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम अब  प्रदेश की संस्कृति  से विभिन्न प्रांतो और विदेशों से आने वाले पर्यटको को  परिचित कराने के उद्देश्य से अपनी होटलों में  स्थानीय रूप से प्रसिद्ध वस्तुओं की बिक्री करने जा रहा है ।
 विभागीय सूत्रों की माने तो  स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से इन प्रसिद्ध स्थानीय वस्तुओं को बेचा जाएगा ओर पर्यटन निगम इन्हे अपनी होटलो में उनकी बिक्री के लिए जगह उपलब्ध करा रहा है ।
सूत्रों ने स्पष्ट किया कि विभाग के प्रमुख पंकज राग द्वारा लाई गई इस परियोजना पर अमल भी शुरू कर दिया गया है और आगामी कुछ दिनो में ये बिक्री काउन्टर शुरू भी हो जाएगें।
 इंदोर कार्यालय प्रमुख एम एन जमाली ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि इसमें स्थानीय महत्व की वरूतुए जहॉं पर्यटको को एक ही स्थान पर उचित दामों पर मिल सकेगी वही उन्हें इनके लिए भटकना नही होगा और स्थानीय उद्यमियों को रोजगार भी मिल सकेगा ।


परिवार पर हुवा दोहरा ब्रजपात : तीन और मोंत


    इंदौर  23 फरवरी । इंदौर के एम आई जी थाना क्षेत्र  में कल हुई  संतोष जोशी   की हत्या के  आज उनके  परिवार पर उस समय दोहरा ब्रजपात  हुवा जब उसके अन्त्येस्थी में शामिल होने  आ रही उसके बेटी की कार का अक्सिडेंट हो गया । घटना में बेटी और उसके श्वासुर की मोंत हो गयी जब की पति  और सास घम्भीर रूप से घायाल हो गए 
बताया जा रहा है की घटना में कर चालक की मोंत  हो गयी ।
 पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना आज तडके धर्मपुरी के पास हुई जिसमे कोटा से आ रही इंडिका कार  सड़क किनारे ट्रक में घुस गयी । कार में सवार भालचंद जैन उसकी बहु मोना की मोंत हो गई जब की पत्नी  मंजू और  बेटा नरेद्र घयाल है । ये लोग मृतक के अन्त्येष्टी में भाग लेने आ रहे थे ।





युवक की ह्त्या के आरोपी उदयपुर गिरफ्तार

इंदौर २३ फरवरी । इंदौर में हुई एक युवक की ह्त्या के आरोप में पुलिस ने उदयपुर से नो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । एक आरोपी इंदौर का ही रहने वाला है उसने अपनी प्रेमिका को ले कर युवक की हत्या की थी ।
 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने आज पत्रकारों को बताया   कि पकडाए  गया  युवक अनिल प्रजापत  पिता चतरसिंह निवासी वैभव नगर  और प्रवीण कहार निवासी उदयपुर है । मृतक विनय बगोरा अनिल की प्रेमिका पर गलत निगाह रखता था और उसकी पत्नी के बारे में भी गलत बात करता था । ह्त्या के बाद ये उदयपुर भाग गया था ।

18 लाख रूपयों सेअपनी काया सुधरेगा पर्यटन विभाग

इंदौर23 फरवरी।  18 लाख रूपयों से इंदोर के पर्यटन विभाग के कार्यालय में आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ।
 पर्यटन विभाग के स्थानीय प्रबन्धक एम एन जमाली ने बताया कि  कार्यालय में पर्यटको को विभिन्न सुविधाएं जैसे ठंडा पानी  हेतु वाटर कूलर ,शे ड बाथरूम  आदि के अलावा अन्य सुविधाएं प्रमुख है । इसके लिए  शीघ्र ही निविदाएं आंमत्रित की जाएगी । अभी तक यात्रियों को इन सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था ।

नाती-पोतों को खिलाने की उम्र में विवाह


 इंदौर २३ फरवरी ।नाती-पोतों को खिलाने की उम्र में नीमच के ७५ वर्षीय अब्दुल मजीद ने विवाह करने का फैसला लिया। उनकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले कैंसर के कारण इंतेकाल हो गया था। अब्दुल ने जीवन साथी के रूप में नयापुरा निवासी ५४ वर्षीय अख्तर बी को चुना। अब्दुल ने बताया कि पत्नी शेफून्ना के अल्लाह के पास चले जाने के बाद वे खुद को अकेला महसूस करते थे। उनके दो बेटे हैं। उन्होंने दूसरी शादी करने की इच्छा अपने बेटों को बताई। पिता की इच्छा का उन्होंने भी सम्मान किया ।