Total Pageviews

100211

पिकनिक पर आने वालो को लुटने वाले पकडाए

इन्दौर 19 फरवरी | सिमरोल क्षेत्र में कजलीगढ़ किला घूमने  आने  वालो  को  डरा  धमका  कर  लुटने के आरोप में दो लोगो को बंदी बनाया है ।    पुलिस  टीम द्वारा इंदौर में घुम रहे   दो बदमाशो को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाकर सखती से पूछताछ की गई तो पता चला  की २९ जनवरी को फरियादी नवनीत पिता सुमन जैन अपने दोस्तो के साथ सिमरोल क्षेत्र में कजलीगढ़ किला घूमने हेतु गया था। इस दौरान आरोपी . सतीश  पिता महादेव (22) और  संतोष पिता बदरी लाल निवासी तालेन तलाईनाका के पास, इंदौर ने फरियादी व उसके दोस्तो को चाकू दिखाकर पैसे मांगे डरा धमकाकर दो मोबाइल ब्लैकबैरी व नगदी 2500 रूपयें लूट लिये थे। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 47/12 धारा 392 भादवि के तहत्‌ पंजीबद्व कर विवेचना मे है । आरोपियों से लूट का मशरूका 02 मोबाइल (ब्लैक बेरी) जप्त कर लिये गये है। उक्त दोनों आरोपी मजदूरी करते है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जारी है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिमरोल के सुपुर्द किया गया। 

No comments:

Post a Comment