Total Pageviews

99294

दो युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार

इंदौर  18 फरवरी । इंदौर के समीप बेटमा में दो युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने अभी तक 4 युवको को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी भी 12 युवक फरार बताए जा रहे है ।
 बेटमा थाना प्रभारी दिलराज बघेल के अनुसार 9दिन पुराने इस मामले मे 4युवकों  को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने बताया कि जावेद नामक  युवक एक लडकी से प्रेम करता था उसने उस लडकी को मिलने के लिए बुलाया और उसके नही आने पर बदनाम करने की धमकी दी। इस पर लडकी अपने मामा की लडकी के साथ युवक से मिलने गॉंव के बाहर पहुची । जहॉं पर अचानक आए 17 .18 लडको की भीड ने जावेद को मार पीट कर भगा दिया और लडकियों के साथ दुष्कर्म किया । शुक्रवार को मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पीडित युवतियों का मेडीकल करवाया ।

No comments:

Post a Comment