Total Pageviews

99292

खरगोन के दो युवक पिस्तोल के साथ पकडाए

इंदौर 17 फरवरी । इंदौर पुलिस ने आज खरगोन के दो युवको को यहॉं दो पिस्तौल और 25 जिन्दा कारतूस के साथ बन्दी बनाया है।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवको के नाम गोविन्द ओर मोहन भील बताए जा रहे है ।  एम जी रोड क्षेत्र में पुलिस ने इन हथियारो को बेचने की फिराक में इन्हे पकड लिया ।  इससे पूर्व भी चुलिस ने खरगोन से राजस्थान ऐसे ही हथियार ले जाते हुए दो लोगों को पकडा था । 

No comments:

Post a Comment