Total Pageviews

नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षंत्रों मेंसीमा सुरक्ष बल की दस बटालियन



इंदौर 24 फरवरी।  मध्यप्रदेश  और उडीसा के  नक्सल प्रभावित प्रभावित क्षंत्रों में वर्तमान में सीमा सुरक्ष बल की  दस बटालियन सुरक्षा व्यवस्था में लगी है ,उत्तरप्रदेश के चुनावों के बाद यहॉं दो और बटालियन तैनात की जाएगी ।
 यह जानकारी आज सीमा सुरक्ष बल के महानिदेशक  प्रशिक्षण संजय कुंडू ने  यहा  पत्रकारो से चर्चा करते  हुए दी । वे यहॉं आज से आयोजित  42 वी अन्तर सीमान्त प्लाटून निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ  करने आए थे । उन्होने कहा कि सीमा सुरक्ष बल ने इंटर प्रहरी योजना के तहत अपने 237 कार्यालयों को  आनलाइन करते हुए पेपर लेस कर दिया है लक्ष्य 300 कार्यालयों को करने का था । उन्होने कहा कि 2012 मं अत्याधुनिकी करण पर 2500 करोड का लक्ष्य था जो आने वाले वर्षो में ओर बढाया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment