Total Pageviews

99293

दुनिया के 28वें असरदार मुस्लिम अख्तर रजा आज इंदौर में

इंदौर २१ फरवरी । दुनिया के असरदार मुस्लिमों में 28 वाँ ओहदा प्राप्त ताजुश्शरीआ हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रजा खान कादरी अल अजहरी कल 22 फरवरी को  इंदौर आ रहे है। वे यहां कल दिन भर धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रात आठबजे  खजराना दरगाह मैदान पर आयो जित सुन्नी वेलफेयर काउंसुलिंग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम में वे मुस्लिमों को तालीम के महत्व से रुबरु करावाएंगे।

No comments:

Post a Comment