Total Pageviews

99294

इंदौर को दबंग पुलिस अधिकारियों की जरूरत--सुमित्रामहाजन


इंदौर 20 फरवरी।इंदौर की सांसद   सुमित्रामहाजन ने आज इंदोर के चुलिस प्रषासन पर उगली उठाते हुए कहा कि इंदौर को दबंग पुलिस अधिकारियों की जरूरत है ।
बेटमा की दो चचेरी बहनों के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले पर पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में सांसद महाजन ने कहा कि आज पुलिस अधिकारियों का खौफ ही नही रहा। इंदोर में पहले ऐसे अधिकारी थे जिनका नाम ही अपराधियों में खौफ पैदा करता था। उन्होने षहर में लागू एसएसपी प्रणाली पर उगली उठाते हुए कहा कि अधिकारियों की संख्या बढाने से कोई मतलब नही । अधिकारी दंबग होना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment