Total Pageviews

99294

अब नहीं होगी भारत पाक पहलवानों की कुश्ती

इंदौर 23फरवरी  ।आगामी 26 फरवरी को  इंदौर के खेल प्रशाल में भारत और पाकिस्तान के पहलवानों के बीच  होने वाली कुश्ती  अब नहीं  होगी। जिला प्राशासन ने कुश्ती के लिए दी गयी अपनी अनुमती निरस्त कर दी है हालाकि  अनुमती क्यों निरस्त की गयी यह नहीं बताया गया है ।
     बताया जा रहा है की बरसों पहले हिंद केसरी चंगीराम की पाकिस्तानी पहलवान से कुश्ती हुई थी और उसमे चंदीराम के जीतने के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।   उस समय से इस तरह के आयोजन पर प्रतिबंध लगा हुआ था। पिछले दिनों अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आलोक सिंह के पास आवेदन आया था। जिला प्रशासन ने  विधायक रमेश मैंदोल  द्वारा आयोजित की जाने वाली इस कुश्ती के लिए हरी झंडी दे दी थी ।
 

No comments:

Post a Comment