Total Pageviews

99294

मिलेट्री मेन ने की आत्महत्या

  इंदौर २० फरवरी । शहर के  आराधनानगर में रहने वाले  मिलेट्री में काम करने वाले 50 वर्षीय चंदर सिंह पिता आत्माराम चौहान  ने  देर रात घर के रसोईघर में फांसी लगाकर जान दे दी। 
अलसुबह  चंदरसिंह का बेटा भवानी सिंह पानी उठा तो घटना का पता चला।  दो साल से महू में  एआरओ (असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिस) में गार्डनर के पद पर कार्यरत चौहान पहले रायपुर व ग्वालियर में भी आर्मी में काम कर चुके हैं पुलिस टीम ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की।

No comments:

Post a Comment