Total Pageviews

100345

परिवार पर हुवा दोहरा ब्रजपात : तीन और मोंत


    इंदौर  23 फरवरी । इंदौर के एम आई जी थाना क्षेत्र  में कल हुई  संतोष जोशी   की हत्या के  आज उनके  परिवार पर उस समय दोहरा ब्रजपात  हुवा जब उसके अन्त्येस्थी में शामिल होने  आ रही उसके बेटी की कार का अक्सिडेंट हो गया । घटना में बेटी और उसके श्वासुर की मोंत हो गयी जब की पति  और सास घम्भीर रूप से घायाल हो गए 
बताया जा रहा है की घटना में कर चालक की मोंत  हो गयी ।
 पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना आज तडके धर्मपुरी के पास हुई जिसमे कोटा से आ रही इंडिका कार  सड़क किनारे ट्रक में घुस गयी । कार में सवार भालचंद जैन उसकी बहु मोना की मोंत हो गई जब की पत्नी  मंजू और  बेटा नरेद्र घयाल है । ये लोग मृतक के अन्त्येष्टी में भाग लेने आ रहे थे ।





No comments:

Post a Comment