Total Pageviews

99294

नाती-पोतों को खिलाने की उम्र में विवाह


 इंदौर २३ फरवरी ।नाती-पोतों को खिलाने की उम्र में नीमच के ७५ वर्षीय अब्दुल मजीद ने विवाह करने का फैसला लिया। उनकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले कैंसर के कारण इंतेकाल हो गया था। अब्दुल ने जीवन साथी के रूप में नयापुरा निवासी ५४ वर्षीय अख्तर बी को चुना। अब्दुल ने बताया कि पत्नी शेफून्ना के अल्लाह के पास चले जाने के बाद वे खुद को अकेला महसूस करते थे। उनके दो बेटे हैं। उन्होंने दूसरी शादी करने की इच्छा अपने बेटों को बताई। पिता की इच्छा का उन्होंने भी सम्मान किया ।

No comments:

Post a Comment