Total Pageviews

100338

६०० रूपए के लिए हत्या

इंदौर26फरवरी। इंदोर में आज दिन दहाडे उधारी  के 600 रूपए मॉंगने गए व्यक्ति की कुल्हाडी से हत्या कर दी गई ।हत्या के बादशवको सडक पर पटक कर आरोपी स्वयं थाने पहुच गया ।
    मामला चंदननगर थाने के अन्तर्गत आशियाना  पेलेस का है । सब्जी की आढत का काम करने वाला राजमोहल्ला निवासी  किशोर  चौहान आज अपने साथी सनी प्रजापत के साथ आरोपी गजेन्द्र चौहान के यहॉं उधारी के 600 रूपए लेने गया था वही पर आरोपी ने उसे कुल्हाडी से काट डाला और शव को घर से बाहर ला  कर सडक पर पटक दिया तथा  खुद थाने पहुच गया बाद मे लागो ने थाने का घेराव कर दिया । 

No comments:

Post a Comment