Total Pageviews

पर्यटन निगम करेगा अपनी होटलों में स्थानीय वस्तुओं की बिक्री



इंदौर 23 फरवरी।  मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन निगम अब  प्रदेश की संस्कृति  से विभिन्न प्रांतो और विदेशों से आने वाले पर्यटको को  परिचित कराने के उद्देश्य से अपनी होटलों में  स्थानीय रूप से प्रसिद्ध वस्तुओं की बिक्री करने जा रहा है ।
 विभागीय सूत्रों की माने तो  स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से इन प्रसिद्ध स्थानीय वस्तुओं को बेचा जाएगा ओर पर्यटन निगम इन्हे अपनी होटलो में उनकी बिक्री के लिए जगह उपलब्ध करा रहा है ।
सूत्रों ने स्पष्ट किया कि विभाग के प्रमुख पंकज राग द्वारा लाई गई इस परियोजना पर अमल भी शुरू कर दिया गया है और आगामी कुछ दिनो में ये बिक्री काउन्टर शुरू भी हो जाएगें।
 इंदोर कार्यालय प्रमुख एम एन जमाली ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि इसमें स्थानीय महत्व की वरूतुए जहॉं पर्यटको को एक ही स्थान पर उचित दामों पर मिल सकेगी वही उन्हें इनके लिए भटकना नही होगा और स्थानीय उद्यमियों को रोजगार भी मिल सकेगा ।


No comments:

Post a Comment