Total Pageviews

99294

इंदोर में वस्त्र उद्योग की सेलर बायर मीट28 फरवरी से


इंदौर27फरवरी। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आगामी 28 फरवरी से 1मार्च तक इंदोर में  वस्त्र उद्योग की सेलर बायर मीट का आयोजन किया जा रही है ।
 स्थानीय जाल सभागृह में आयोजित इस दिनी सेलर बायर मीट को वस्त्र आयुक्त की इंदोर शाखा आयोजित कर रही है ।इसमें साडियॉं, ड्रेस मटेरियल ,तैयार रेडीमेड वस्त्र, घरेलू सज्जा के समान आदि के निर्माता सीधा उपभोंक्ता और अन्य लोगो  से संपर्क कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment