Total Pageviews

मेघा पाटकर धरने पर बैठी

  इंदौर २७ फरवरी । इंदौर स्थित नर्मदा विकास प्राधिकरण  के अधिकारी आज उस समय स्तब्ध  रह गए जब  नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेघा पाटकर दफ्तर में अचानक पहुंची और बेमियादी धरने पर बैठ गई। 
 आज दोपहर तीन सौ से ज्यादा आदिवासियों के साथ  आई मेघा पाटकर अधिकारियों के कमरों के बाहर घ्लास्टिक बिछाकर बैठ गई। एकाएक हुई इस हरकत से अधिकारी-कर्मचारी भी सकते में रह गए।
 मेघा पाटकर अपने साथ प्रभावित क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा किसानों को लेकर पहुंची थी। किसान गोखरु ने पूछा कि  पांच लाख पचास हजार रुपए में  पांच एकड़ जमीन कहां से और कैसे खरीदेंगे? क्या यह संभव है? हमें पैसा नहीं खेती योग्य जमीन चाहिए  आप जो जमीन दिखा रहे है वहां पर तालाब है शुगर फैक्ट्री हैै। अगर हम आपसे कहें आप दौ सौ किलोमीटर दूर घर बना लो तो क्या आप सहमत होंगे।

No comments:

Post a Comment