Total Pageviews

100089

महिला कृषकों ने भी प्रदर्शनी में हिस्सा लिया

इंदौर, १७ फरवरी  कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा कृषि कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय कृषि संगोष्ठि व प्रदर्शनी ‘कृषि विकास २०१२’ के दूसरे दिन शहर के आसपास व दूर-दराज के गांवों व कस्बों से बड़ी संख्या में किसानों की आवाजाही रही। प्रदर्शनी में करीब ९० स्टॉल्स लगाए गए है जिसमें कृषि उद्योग से जुड़े लोगों ने विजिट कर पूरा लाभ उठाया। प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसानों ने आधुनिक कृषि से संबंधित अपने अनुभव तो बांटे ही, साथ ही एक नई सोच के  साथ अन्य किसानों को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महिला कृषकों ने भी प्रदर्शनी में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में चिक कॉम्पीटीशन का भी आयोजन किया गया। ट्रैक्टर कंपनियों द्वारा बाजार में मौजूद उनके नवीनतम प्रौद्योगिकियों का लाइव डेमोन्स्ट्रेशन भी दिया गया।

No comments:

Post a Comment