Total Pageviews

99287

एयरसेल की सिम नकली दस्तावेजों पर बेचने वाले पकडाए


इन्दौर  17 फरवरी |- इंदौर  इन्दौर शहर में एयरसेल कंपनी की सिम नकली दस्तावेजों के आधार पर  बेचे  जाने  का  मामला  सामने  आया  है  पुलिस ने इस मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है ।
पोलिस ने आज  आस्था मोबाईल बाजार 47, मालगंज भगतसिंह मार्ग इन्दौर एवं प्रियांसी मोबाईल शापश्रीराम नगर पालदा इन्दौर पर तस्दीक करने पर भारी मात्रा में एक्टिवेट सिम व फ्रेश सिम तथा फार्म मय नकली आईडी पू्रफ के पाये गये, जिनकी एड्रेस प्रूफ की तस्दीक करते दिये हुए पते पर नहीं रहना पाया गया तथा कुछ लागों द्वारा यह बताया गया कि हमारे द्वारा एयरसेल कंपनी की कोई सिम नहीं ली गयी हैं। इस पर टीम द्वारा आरोपी 1. कैलाश पिता दिनेश अग्रवाल 26 साल नि0 83 छत्रीबाग इन्दौर 2. विजय पिता कैलाश व्यास 28 साल नि0 श्रीराम नगर इन्दौर 3. मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद उमर 23 साल नि0 413 मदीना नगर इन्दौर को पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होनें फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों के नाम से सिम देना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment