
इंदौर २० फरवरी । मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आत्मविश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश के चुनावों में हमारी सरकार
बनेगी । भाजपा की स्थितियां
और बेहतर होगी ।कांग्रेस निराश है ।
आज रात इंदौर में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहाकी राहुल व गांधी परिवार की टीआरपी केवल टीवी पर पर है लेकिन उनकी पार्टी की
टीआरपी नहीं है । पुरा परिवार मंच पर आ गया इसी से साबित होता है की
कांग्रेस निराश है ।
महाशिवरात्री पर उज्जैन महाकालेश्वर के दर्शन के लिए रवाना होने से पुर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा की कांग्रेस व दिगिवज य सिंह मजहबी
खेल खेल रहे है और केवल उनका लक्ष्य केवल कुछ प्रतिशत वोट बढाने का है ।
उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीयक के साथ कार
में बैठ कर उज्जैन के लिए रवाना होने पर राजनैतिक हलकों में कई सवाल उठने लगे है
No comments:
Post a Comment