Total Pageviews

2वीं अंतर सीमांत प्लाटून निशानेबाजी प्रतियोगिता इंदौर में

इंदौर २२ फरवरी ।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 42वीं अंतर सीमांत प्लाटून निशानेबाजी प्रतियोगिता यहां 24 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें 96 पदकों पर निशाने साधे जायेंगे। 
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरिशक  राकेश शर्मा  ने आज बताया कि रेवती रेंज स्थित  बीएसएफ का केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल विद्यालय छह दिवसीय स्पर्धा की मेजबानी कर रहा है। इसमें बीएसएफ के अलग..अलग सीमांतों की 11 टीमों के करीब 650 निशानेबाज हिस्सा लेगे।
उन्होंने बताया कि निशानेबाजी प्रतियोगिता के दौरान इंसास राइफल, पिस्तौल, 51 एमएम मोर्टार और कार्बाइन मशीन गन समेत अलग..अलग हथियार वर्ग के मुकाबले होंगे। 
   

No comments:

Post a Comment