Total Pageviews

99777

तन्त्र मंत्र के नाम परमहिला को ठगा

 इंदोर 19 फरवरी । इंदोर में तन्त्र मंत्र के नाम पर धन बढाने का लालच दे कर  एक महिला को ठगने का मामला प्रकाश  में आया है ।
पुलिस के अनुसार ये वारदात महावीर नगर में रहने वाली डाली कुशवाह के साथ घटी ।  महिला के अनुसार मधुमिलन टाकिज के पास की एक दुकान में अजय उर्फ यासीन नामक 23 साल के युवक ने उसे धन बढाने का लालच दे कर  45 हजार रूपए नगद के अलावा एक सोने की चेन दो अंगुठियां ठग ली । महिला के अनुसार युवक तन्त्र मंत्र की विद्या जानता है ।

No comments:

Post a Comment