Total Pageviews

शेहला मसूद की ह्त्या के मामले जाहिदा 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर


 इंदौर २९ फरवरी । भोपाल के  बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की  ह्त्या के मामले में सुपारी देकर हत्या करवाने वाली जाहिदा परवेज  और साकिब अली को  इंदौर सीबीआई कोर्ट ने 6 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। 
सीबीआई कोर्ट की विशेष न्यायाधीश शुभ्रासिंह की  अदालत में आज दोपहर सीबीआई ने जाहिदा के साथ हत्या करने वाले साकिब अली उर्फ डेंजर को पेशकर  ९ दिन के हिरासत की मांग की ।सीबीआई ने अपने आवेदन में खा की ह्त्या के लिए दी गयी सुपारी की रकम की बरामदगी के साथ एक अन्य आरोपी को भी पढ़ना बाकी है जिसके लिए इनसे पूछ ताछ की जानी जरुरी है । अदालत ने आरोपियों को 6 मार्च को तक  रिमांड पर रखने के आदेश दिए । 
उल्लेखनीय है की कल सी बी आई ने संपन्न घराने की  जाहिदा को बोपाल में गिरफ्तार किया था । गुलाबी रंग के कपड़े और चश्मा पहले जाहिदा को देखने के लिए कोर्ट रूम के बाहर भारी भीड़ जमा थी।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ]सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment