Total Pageviews

99288

अडाणी ने लान्च किया कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान


इंदौर 22 फरवरी ।वैश्विक एकीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ी, अदाणी समूह ने आज अपने नये कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान को लॉन्च किया। नये वैश्विक ब्रांड पहचान का अनावरण करते हुए, अदाणी समूह के अध्यक्ष, श्री गौतम अदाणी ने कहा कि यह अब अपने व्यवसायों के तीन क्लस्टर पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनके नाम हैं-संसाधन, लॉजिस्टिक्स और ऊर्जा। संसाधन में कोयले की खदान और व्यापार शामिल है, भविष्य में इसमें तेल और गैस को भी शामिल किया जायेगा; लॉजिस्टिक्स बंदरगाहों, विशेष आर्थिक क्षेत्र और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स-रेलवे के एक बड़े नेटवर्क को बताता है और अंत में, ऊर्जा में विद्युत उत्पादन और संचारण और गैस वितरण शामिल है। वैश्विक विस्तार की अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप, अदाणी समूह द्वारा आज एक नई दृश्य अभिव्यक्ति (विजुअल एक्सप्रेशन) का अनावरण किया, जो समूह के व्यवसाय की आधुनिकता और अंतर्राष्ट्रीय संभावना के साथ-साथ इसके एकीकृत कारोबारी मॉडल की सरलता का प्रतीक होगा।
 अडाणी ने लान्च किया कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान

No comments:

Post a Comment