Total Pageviews

99295

विद्याबालन बोली अभी शादी का कोई इरादा नही है


इंदौर 20 फरवरी।  अपनी आने वाली फिल्म ’’ कहानी ’’ का प्रमोशन करने इंदौर आई फिल्म अभिनेत्री विद्याबालन ने आज कहा कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नही है।
डर्टी पिक्चर से हाटगर्ल बन कर उभरी विद्याबालन ने कहा कि आज फिल्मों से मनोरंजन के मायने बदल गए है और डर्टी पिक्चर का रोल उन्होने  कहानी के अनुरूप किया  और यह हर लडकी की कहानी है।
आने वाली फिल्म में वे छह माह की गर्भवती महिला का रोल कर रही है जिसका पति उसें छोड जाता है और वे उसे ढॅूढती है ।

No comments:

Post a Comment