Total Pageviews

99581

जेलो में होगी डाक्टरों की नियुक्ती

इंदौर १९ फरवरी । इंदौरधार, बड़वानीशाजापुर, झाबुआ,सीधीसहित प्रदेश की २२ जिला  मेंराज्य सरकार ने चिकित्सकों की नियुक्ति का फैसला किया है।
इन जेलों में हजारों कैदियों के रहने के बावजूद उनके इलाज के लिए फिलहाल  तो अंशकालिक चिकित्सक भी नहीं हैं। कैदियों को बीमार होने पर उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में ले जाना पड़ता है। अब शासन ने १८ चिकित्सकों, १६ मेल नर्सों और १८ कंपाउडरों की नियुक्ति करने के लिए ५२ पदों को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही पहले से खाली पदों को भी भरने का फैसला किया गया है। 

No comments:

Post a Comment