Total Pageviews

99562

मजदूर दम्पति को कालेज बस ने रौंदा



इंदौर २८ फ़रवरी    मंगलवार सुबह काम पर जा रहे एक मजदूर दम्पति को कालेज की बस ने रौंद दिया जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल  हो गई है
पुलिस के मुताबिक हादसा नेमावर रोड पर हुआ यहाँ सायकल से  गुजर रहे कोहिनूर कालोनी के रामप्रसाद और उसकी पत्नी सावित्री को इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की बस ने टक्कर मार दी जिससे रामप्रसाद की मौत हो गई जबकि सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस के अनुसार दोनों किसी फैक्ट्री मे काम करते है और वही जा रहे थे  उनके ३ बच्चे भी है !

No comments:

Post a Comment