Total Pageviews

एयरटेल मनी के लिए इन्फोसिस को पार्टनर बनाया


 इंदौर 27 फरवरी।एशिया तथा अफ्रीका के 19 देशों में प्रचालन वाली अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल प्रचालक द्वारा प्रदान की जाने वाली देश में अपने तरह की पहली मोबाइल वॉलेट सेवा -एयरटेल मनी के लिए परामर्श तथा प्रौद्योगिकी के ग्लोबल लीडर इन्फोसिस का अपने पार्टनर के रूप में चयन किया है। इस पार्टनरशिप के अन्तर्गत मोबाइल कॉमर्स प्लेटफॉर्म इन्फोसिस केशलैस भुगतान तथा विभिन्न ग्राहक वर्ग की आवश्यकताओं के निपटान की सहायता के लिए सर्वव्यापी मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदान करेगा।

इस प्लेटफॉर्म का मुख्य केन्द्र डिजटल कॉमर्स है। यह अपने ग्राहकों को उनके लेनदेन के लिए कई तरह के भुगतान विकल्प प्रदान करने के लिए कार्ड जारी करने वालों, व्यापारियों, वित्तीय तथा रिटेल संस्थानों को एक अद्भूत परिस्थिति निर्मित करने में सुविधा प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म एयरटेल मनी के ग्राहकों को बिलों के भुगतान करने, एकाउण्ट रिचार्ज करने, 7000 से अधिक मर्चेण्ट आउटलेट्स पर खरीदी करने, मोबाइल फोन, इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस, एटीएम तथा पाइंट ऑफ  सेल्स सहित मल्टीपल चैनल्स के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करने में सहायता प्रदान करेगा ।

No comments:

Post a Comment