Total Pageviews

99294

बीए की छात्रा ने फंसी लगा की आत्महत्या

इंदौर 17 फरवरी । बीए की  एक छात्रा ने आज अपने घर में  फंसी लगा कर आत्महत्या कर ली ।राऊ के बृजविहार कॉलोनी में रहने वाली रोशनी पिता शिवनारायण कौशल ने आत्महत्या क्योकि पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है ।

पुलिस के अनुसार कॉलोनी में रहने वाली रोशनी आज  सुबह अपने दो मंजिला मकान की पहली मंजिल स्थित कमरे में 6 माह की भतीजी चंचू को खिला रही थी।  उसे रोता छोड़ कर
रोशनी ने  फंदे पर   लटक कर अपनी जान दे दी । घटना के समय  उसकी भाभी कृष्णा कपड़े धो रही थी और भाई पंकज रंगवासा में रहने वाली बहन के घर मिलने गया था।।  घटना की जानकारी का पता लगते ही राजेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने शव बरामद कर पीएम के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा।

No comments:

Post a Comment