ये जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारीद्वय श्री शशिकांत व्यास एवं श्री सिद्धनाथ सोलंकी ने बताया कि इस शास्त्रीय संगीत सभा में प्रख्यात गायक पं. समरेश चौधरी का गायन होगा तबला संगति करेंगे आकाशवाणी के टॉप ग्रेड कलाकार श्री रामस्वरूप रतौनिया, वायलिन पर संगत करेंगे श्री प्रवीण शेवलीकर, हारमोनियम पर साथ होंगे भोपाल के श्री जमीर खॉं ।
इस संगीत सभा में शास्त्रीय गायक श्री शंभुप्रसाद पंवार अमीर खॉं शैली में गायन प्रस्तुत करेंगे इनके साथ हारमोनियम पर होंगे मोहन मूंगरे वहीं तबला संगति करंेगे श्री उल्हास राजहंस ।
इस शास्त्रीय संगीत सभा में वाद्य वादन के अंतर्गत क्लेरियोनेट वादन प्रस्तुत करेंगे श्री अब्दुल सलाम नौशाद जो कि आकाशवाणी इन्दौर के ए ग्रेड क्लेरियोनेट वादक हैं । इनके साथ तबला संगत करेंगी मध्यप्रदेश की प्रथम महिला तबलावादक श्रीमती संगीता अग्निहोत्री ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
No comments:
Post a Comment