Total Pageviews

99287

आपके घर आयेगे आधार कार्ड बनाने

इंदौर २६ फरवरी । यदि आप आधार कार्ड नहीं बनवा पाए है कोइ बात नहीं  न ही  आधार (विशिष्ट पहचान संख्या) बनवाने के लिए अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। जनगणना निदेशालय इस काम को अप्रैल से मोहल्ले-मोहल्ले पहुचकर अंजाम देगा। इसके लिए मोबाइल वैन का इस्तेमाल किया जाएगा।  एक जगह पर शिविर लगाकर बायोमेट्रिक्स लिए जाएंगे। वहीं जिन लोगों ने आधार बनवा लिए हैं उनसे भी दस नंबर की जानकारी मांगी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक  आधार (यूआईडी) के काम को तेजी से पूरा करने के लिए केन्द्रीय सूचना प्रौद्यागिकी मंत्रालय ने बतौर एजेंसी काम करने वाली संस्था के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। तीन चरणों में आधार बनाने का काम होगा। एक चरण में १२-१३ जिले ही लिए जाएंगे। घर-घर जाकर नागरिकों से दस नंबरों की जानकारी एकत्र की जाएगी। इसे राष्ट्रीय परिवार रजिस्ट्रर में दर्ज कर आधार बनवाने के लिए नोटिस देकर तारीख और स्थान के बारे में बताया जाएगा। मोबाइल वैन वहां सुबह से पहुच जाएगी। इसमें मौजूद टीम फोटो, दसों उंगलियों के निशान के साथ आंखों की छाप लेगी। पांच साल से कम उम्र वालों का सिर्फ फोटोग्राफ लिया जाएगा।
 

No comments:

Post a Comment