Total Pageviews

99287

इंदौर सहित देश के चार शहरो में सेबी अपने केंद्र खोलेगी

  इंदौर १७ फरवरी । इस वर्ष सितम्बर माह के अंत तक  इंदौर सहित देश के चार शहरो में निवेशकों की शिकायतों का निवारण करने के लिए सेबी अपने केंद्र खोलेगी ।
 मिली जानकारी के अनुसार सेबी ने सितंबर अंत तक अहमदाबाद, हैदराबाद, कानपुर और इंदौर -चार शहरों में निवारण सुविधाओं की स्थापना की जाएगी
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि यह स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से निवेशकों द्वारा दायर शिकायतों और पंचाट पर डेटा की जांच के बाद इस तरह की सुविधा की स्थापना और अधिक केन्द्रों पर करने के लिए कदम उठाए हैं.।
बीएसई ने 31 मार्च 2012 और कानपुर और इंदौर में 30 सितम्बर 2012 इन्वेस्टर शिकायत निवारण तंत्र अहमदाबाद और हैदराबाद में स्थापित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment